RNI NO. HARHIN/2023/88752
मीडिया जंक्शन
मीडिया जंक्शन (समाचारपत्र),
मीडिया जंक्शन ग्रुप एक राष्ट्रीय स्तर का हिंदी समाचारपत्र है,
बेबाक अंदाज -बेवाक आवाज
मीडिया जंक्शन समाचार पत्र एवंम मीडिया जंक्शन-टीवी (यूट्यूब चैनल) आपकी आवाज बना कर राष्ट्र, मानव व समाज सेवा में अपनी सेवाएं दे रहा है।
इसके सम्पादक मीना शर्मा जी है, एंवम डाक्टर ऊमा शर्मा समाचार संपादक सेवा कर रहे हैं। हर धार्मिक/ सामाजिक फीचर , हर उभरता चेहरा, सामाजिक गतिविधियां, राजनीति व राष्ट्र संबन्धित व हर ख़बर आपके मुट्ठी में.. जनवरी 2021 से
प्रधानमंत्री का वन नेशन-वन इलेक्शन विजन होगा साकार, विकास कार्यों में आएगी गति -नायब सिंह सैनी
पंचकूला, (मीडिया जंक्शन-विक्रांत):- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने संसद में आज पेश किए गए वन नेशन-वन इलेक्शन बिल के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस बिल के पास होने से प्रधानमंत्री का विजन साकार होगा और एक ही समय पर चुनाव होने से समय और धन दोनों की बचत होगी तथा देश-प्रदेश में विकास का क्रम निरंतर जारी होगा।
मुख्यमंत्री आज पिंजौर के जटायु संरक्षण और प्रजनन केंद्र में 25 गिद्धो को खुली हवा में छोड़ने के कार्यक्रम के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर पर्यावरण, वन तथा वन्य जीव मंत्री राव नरवीर सिंह भी उपस्थित थे।
किसान हित के नाम पर कांग्रेस व आप पार्टी कर रही है राजनीति
श्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की हमेशा सरकार के द्वारा किए जा रहे अच्छे कामों का विरोध करने की आदत हो गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश पर 55 वर्षों तक राज किया, लेकिन उन्होंने किसान हित के लिए कोई भी अच्छा निर्णय लिया हो तो वे बताएं। हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक व तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार है। वहीं, पंजाब व दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है, इन प्रांतों में किसान धरने व प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान के नाम पर कांग्रेस व आम आदमी पार्टी मिलकर राजनीति कर रहे हैं।
हरियाणा सरकार लगातार किसान हित में कर रही है कार्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार लगातार किसान हित में कार्य कर रही है। हमारी सरकार शत- प्रतिशत फसलें न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद रही है। सब्जी किसानों को भावांतर योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना पर सब्सीडी दी जा रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी किसानों के साथ मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 4500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का किसानों को भुगतान किया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों को ट्रैक्टर व कृषि उपकरणों पर सब्सिडी दे रही है और किसान का खर्च कम से कम हो, इसके लिए योजनाएं तैयार की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि 2022 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूरिया व डीएपी के भाव बढे थे तो प्रधानमंत्री ने इनके दाम बढ़ाने पर रोक लगाई और किसान को सस्ती दरों पर खाद उपलब्ध करवाई, ताकि किसान पर आर्थिक बोझ न पड़े। उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को यूपीए के समय ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। आज इंडी गठबंधन जो उस समय यूपीए का हिस्सा थे, वे आज किसान हित की बात कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पराली प्रबंधन के लिए हरियाणा के किसान आगे आए, इसके लिए वे किसानों के आभारी हैं। सर्वोच्च न्यायालय ने भी हरियाणा की इस पहल की तारीफ की है।
सिद्ध जोगी सेवा चैरीटेबल ट्रस्ट का अनूठा मिशन
पंचकूला (मीडिया जंक्शन-):-शास्त्रों में भी लिखा है कि अन्नदान और विशेष कर अगर किसी भूखे को समय पर भोजन मिल जाए तो इससे बड़ा कोई दान नहीं है । इसी से प्रेरित होकर सिद्ध जोगी सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट रजिस्टर्ड पंचकूला मई 2013 से लगातार अन्न दान महादान - सब का हो महाकल्याण इसी मिशन को लेकर सेवा में जुटा हुआ है। ट्रस्ट के प्रमुख विक्रांत शर्मा जी ने बताया कि ट्रस्ट हर महीने के ज्येष्ठ रविवार को बंदरों, कुत्तों व गऊओं की सेवा में समर्थानुसार सेवा कर रहा है। इस बार मैंने बाबे दा प्रशादा सेवा को लेकर मोरनी की पहाड़ियों में जाकर बंदरों को गुड़ और केले का प्रशादा वितरण किया। इसके अलावा कुत्तों की सेवा व गऊओं की चारा सेवा भी की। इस मौके पर सीमा चौधरी, आंचल , हेमंत शर्मा, संजीव चौधरी, पिंकी, सर्वेश जैन, साहिल गुप्ता जेई, अमृता कौर गिलास ने भी इस वितरण सेवा में सहयोग किया । प्रमुख विक्रांत शर्मा ने बताया कि ट्रस्ट ने इस बार सूरजपुर में बाबा जी के मंदिर में हो रहे बाबाजी के वार्षिक कार्यक्रम लंगर में सर्व सांझी आटे की सेवा भी की।
-कांग्रेस ने स्वार्थ के लिए विधानसभाओं को भंग किया और बार-बार चुनाव कराने की प्रक्रिया में देश को उलझा दिया, वन नेशन, वन इलेक्शन आज देश की आवश्यकता- शिवराज सिंह चौहान
नई दिल्ली,( मीडिया जंक्शन-/मीना शर्मा):- केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर कहा कि हमारे देश में बार-बार, पांचों साल होने वाले चुनावों से देश की प्रगति और विकास कार्य प्रभावित होते हैं। सभी राजनैतिक दल, हमेशा चलने वाले चुनाव में ही व्यस्त रहते हैं। चुनावों के चलते प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों और सभी जनप्रतिनिधियों का समय भी नष्ट होता है और भारी भरकम खर्च भी होता है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन आज देश की आवश्यकता है। केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं वन नेशन, वन इलेक्शन बिल के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को दिल से धन्यवाद देता हूं। वहीं शिवराज सिंह ने कहा कि आज वास्तव में समय आ गया है और जनता भी चाहती है कि पांच साल में एक बार लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ हो ताकि साढ़े चार साल सभी राजनैतिक दल, देश के विकास और जनता के कल्याण के लिए काम करते रहें।
कांग्रेस ने संवैधानिक नियमों का उलंघ्घन किया
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दशकों तक देश पर राज करने वाली कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, आजादी के बाद वर्ष 1951 से लेकर 1967 तक एक साथ लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव होते रहे हैं, 1967 तक एक साथ चुनाव हुआ करते थे, लेकिन अलग-अलग चुनाव करवाने का पाप भी कांग्रेस ने ही किया। चुनी हुई सरकारें भंग कर दो और अलग-अलग चुनाव होने दो, कपड़ो की तरह सरकारें बदलती रही, और इसलिए चुनाव अलग-अलग समय पर हो गए। कांग्रेस ने अपने स्वार्थ के लिए और अपने हितों को साधने के लिए एक के बाद एक विधानसभाओं को भंग करना शुरू कर दिया और देश को बार-बार चुनाव कराने की प्रक्रियाओं में उलझाकर रख दिया। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, कांग्रेस हमेशा से ही संवैधानिक नियमों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन करती रही है। साथ ही केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि, एक साथ लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव होते हैं तो बार-बार आचार संहिता नहीं लगेगी और विकास कार्य निरंतर चलते रहेंगे।
बार-बार होने वाले चुनाव देश की प्रगति में बाधा
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, हमारे देश में एक चीज़ लगातार चलती रहती है, पांचों साल बारह महीने अगले चुनाव की तैयारी। नवंबर में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान के विधानसभा चुनाव हुए। चार महीने बाद लोकसभा के चुनाव हुए। वो चुनाव खत्म नहीं हुए कि, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव शुरू हो गए और अभी सांस भी नहीं ली कि, दिल्ली में उम्मीदवारों की घोषणा हो रही है और बिहार चुनाव की तैयारियां हो रही है। ये बार-बार होने वाला चुनाव देश की प्रगति में सबसे बड़ी बाधा बन गया है, ये विकास के लिए बाधा है। ये जनकल्याणकारी योजनाओं को रोकता है। सारे नेता, चाहे प्रधानमंत्री जी हों, केन्द्रीय मंत्री हों, राज्यों के मुख्यमंत्री हों, सांसद हो, विधायक हो, सभी चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं। जिन राज्यों में चुनाव नहीं होता, वहां भी दूसरे राज्यों के कार्यकर्ता, नेता जाते हैं और केवल राजनेता और कार्यकर्ता ही नहीं जाते हैं, ऑब्जर्वर बनकर दूसरे प्रदेशों के अधिकारी भी वहां पहुंचते हैं। एक साथ लोकसभा और विधानसभा के चुनाव होने से नए लोगों को भी अवसर मिल सकेगा। बार-बार चुनाव के कारण लोक लुभावने वादों की प्रतिस्पर्धा भी समाप्त होगी।
समय की बचत
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, वन नेशन, वन इलेक्शन से प्रधानमंत्री जी की ऊर्जा और समय की बचत होगी। राजनैतिक दल भी पांचों साल चुनावों में व्यस्त रहते हैं, इसमें कमी आएगी। मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक और राजनेताओं का समय भी बचेगा और उनका समय चुनाव की जगह विकास कार्यों में लग सकेगा। देश का और राजनैतिक पार्टियों का चुनाव खर्च भी कम होगा। वहीं उन्होंने कहा कि, प्रशासनिक अधिकारी, सुरक्षा बल, डॉक्टर्स, शिक्षक एवं अन्य कर्मचारियों की भी हमेशा होने चुनाव में बार-बार ड्यूटी लगाई जाती है, जिससे उनके कार्यों में भी बाधा आती है। एक साथ चुनाव कराने से इन अधिकारियों, कर्मचारियों को भी बार-बार चुनाव में लगने वाली ड्यूडी से मुक्ति मिलेगी। वहीं सुदूरवर्ती क्षेत्र, नक्सल क्षेत्रों में एक साथ चुनाव होने के कारण हमारे सुरक्षाबल बार-बार होने वाली चुनावी प्रकियाओं से मुक्त होगें और सुरक्षााबलों की हानि भी कम हो सकेगी।
मतदाताओं की भागीदारी बढ़ेगी
केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, बार-बार चुनाव होने से मतदाताओं में भी उदासीनता देखने को मिलती रही है, जिससे मतदान का प्रतिशत भी कम होता है। एक साथ चुनाव होने से इस समस्या से भी निजात मिल सकेगी। एक साथ चुनाव कराने से मतदाताओं की भागीदारी बढ़ेगी, क्योंकि उन्हें एक ही बार में अपने सभी प्रतिनिधियों का चयन करने का अवसर मिलेगा। वहीं वन नेशन, वन इलेक्शन से चुनाव आयोग भी और नवाचार कर पाएगा। कोड ऑफ़ कंडक्ट का ठीक ढंग से पालन होने के साथ-साथ चुनावी वैमनस्यता से मुक्ति मिलेगी और असामाजिक तत्वों पर रोक लगेगी, चुनावी तनाव भी कम हो सकेगा। इसके अलावा एक साथ चुनाव कराने से राजनीतिक स्थिरता बढ़ेगी, क्योंकि एक बार में सभी प्रतिनिधियों का चयन हो जाएगा और देश और राज्यों को एक स्थिर सरकार मिल सकेगी।
जिला स्तर पर 25 दिसम्बर को मनाया जाएगा सुशासन दिवस, कुरूक्षेत्र सांसद नवीन जिन्दल होंगे मुख्यातिथि - मोनिका गुप्ता
उपायुक्त ने सुशासन दिवस मनाने की तैयारियां को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता पंचकूला, 19 दिसम्बर - उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस मनाने की तैयारियां को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।
मोनिका गुप्ता ने बताया कि 25 दिसम्बर को पंचकूला में जिला स्तरीय सुशासन दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कुरूक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से सांसद नवीन जिन्दल मुख्यातिथि होंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियां को पूरा करने के लिए अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। उन्होंने विभागों के अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने बताया कि सुशासन दिवस मनाने के लिए जिला स्तरीय कमेटी बनाई गई है। जो विभागों से उनके द्वारा बेहतर कार्यों को करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की उपलब्धियों के आवेदन ले रही है। उन्होंने बताया कि सुशासन लाने में बेहतर काम करने वालों में से 3 को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इसमें नकद पुरस्कार और ट्राफी शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रथम पुरस्कार के तौर पर 31 हजार, द्वितीय पुरस्कार के तौर पर 21 हजार और तृतीय पुरस्कार पाने वाले को 11 हजार रूपये के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।
मोनिका गुप्ता ने बताया कि सुशासन दिवस मनाने के लिए जिला में स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा। जो सरकारी कार्यालयों, गांव व शहरों में चलाया जाएगा। जिसकी जल्द ही रूपरेखा तैयार कर दी जाएगी। अधिकारियों द्वारा अपने-अपने कार्यालय में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता में भागीदार बनना है। कार्यालय के वेस्ट सामानों को नियमानुसार डिस्पोज करना है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के दौरान अधिकारियों की भी डयूटी लगाई जाएगी। साथ ही जिला में प्लास्टिक की रोक पर काम किया जाएगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम पंचकूला गौरव चौहान, एसडीएम कालका राजेश पुनिया, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, स्वास्थ्य विभाग के डा. विकास सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।