दुबई (मीडिया जंक्शन ब्यूरो):- उत्तराखंड संस्था द्वारा यूएई के दुबई शहर में उत्तराखंड की सांस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम “दुबई कोथिक” आयोजित किया गया। जिसमें उत्तराखंड के भाषा, संगीत, वेशभूषा, उत्तराखंड की संस्कृति पर झलक प्रस्तुत की गई । दुबई में आयोजित उत्तराखंडी सांस्कृतिक कार्यक्रम “दुबई कोथिक” में उत्तराखंड युवा मंच चंडीगढ़ के पूर्व अध्यक्ष धर्मपाल रावत को उनकी सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों को देखते हुए दुबई में उत्तराखंड संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष धर्मपाल रावत ने दुबई संस्था के आयोजक अध्यक्ष बसंत तिवारी, महासचिव नवीन जोशी मेंबर तेजवीर राणा, जीवन जोशी, पूरन नगरकोटी, कमला प्रसाद, गोविंद, कुशाल विष्ट व अन्य सभी सदस्यों का धन्यवाद व शुभकामनाएं भी दी। उत्तराखंड युवा मंच के पूर्व प्रधान ने कहा कि आप उत्तराखंड से इतनी दूर रहकर भी अपनी संस्कृति को जीवित रखने के लिए इस प्रकार के कार्य करते रहते हो, इसके लिए आप बधाई के पत्र हो।
उत्तराखंड संस्था द्वारा “दुबई कोथिक” में उत्तराखंड युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष धर्मपाल रावत को सम्मानित किया गया
