बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को लेकर मनाया जाता है जीतिया पर्व, बरियार पौधे की पूजा अर्चना का है महत्व

( मीडिया जंक्शन- रामगढ़/पंचकूला):-

उत्तर प्रदेश व बिहार राज्य में मनाया जाने वाला सबसे बड़ा पर्व जीतिया आज क्षेत्र में रहने वाले उक्त राज्यों के लोगों द्वारा बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ पूजा अर्चना कर मनाया गया । इस पर्व के दौरान महिलाएं सुबह 4 बजे दही चुरा खाकर व्रत शुरु करती हैं और यह व्रत 24 घंटे तक किया जाता है । इस दौरान महिलाएं किसी भी तरह का जलपान व खाने का सेवन नहीं करती है । सेक्टर 26 स्थित आशियाना फ्लैट्स में रहने वाले उतर प्रदेश व बिहार की रहने वाली सुमित्रा देवी, सुलोचना, मधु, पनामती देवी, सोनम, सरिता, लक्ष्मी, पूनम, रूबी सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि इस पर्व के दौरान वे बरियार नामक पौधे की पूजा अर्चना सायं के समय कर बच्चों की लंबी उम्र, उनके स्वस्थ और उज्जवल भविष्य की कामना के लिए करते हैं । यह पर्व उत्तर प्रदेश व बिहार राज्य का मुख्य पर्व है । इस पर्व पर सभी महिलाएं सामूहिक तौर पर इकट्ठे होकर बरियार पौधे की पूजा अर्चना करती हैं और इससे जुड़ी कहानी सभी महिलाओं को सुनाई जाती है । उन्होंने बताया कि इस व्रत को अगले दिन सुबह करीब 8 बजे के बाद जलपान ग्रहण कर खोल जाता है । उन्होंने बताया कि इस दौरान वे बरियार पौधे की पूजा धूप, दीपक, फल, दूध आदि अर्पित कर करते हैं ।

फोटो — जीतिया पर्व पर पूजा अर्चना करती महिलाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *