मनीमाजरा में किस के इशारे पर पूरजोर तरीके से अतिक्रमण, प्रशासन खामोश – गिर
चंडीगढ़/मनीमाजरा (मीडिया जंक्शन/अवतार सैणी):-
समाज सेवक रमेशवार गिरी ने आरोप लगाते हुए कहा की मनी माजरा में किसके इशारे पर अतिक्रमण हो रहा है मनीमाजरा के बस स्टैंड शांति नगर और समाधि गेट क्षेत्र में अवैध रूप से लगे हैं वंडर्स की समस्या इन दिनों स्थानीय निवासियों और दुकानदारों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन गई है। फुटपाथ और सड़कों पर अवैध वेडिंग जोन का अतिक्रमण न केवल ट्रैफिक जाम का मुख्य कारण बन रहा है, बल्कि पैदल यात्रियों और क्षेत्र के दुकानदारों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय प्रशासन ने इस क्षेत्र के लिए वेंडर जोन तय किए थे, जहां केवल वैध रूप से नगर निगम द्वारा अनुमोदित वेंडर्स को व्यापार करने की अनुमति थी। हालांकि इन नियमों का पालन न होने के कारण अवैध रूप से व्यापार करने वाले वेंडर्स फुटपाथ और सड़कों पर अपने स्टॉल लगाकर अतिक्रमण कर रहे है। रमेशवार गिरी ने कहा कि इसके कारण पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ पर चलना मुश्किल ही गया है और सड़कों पर यातायात जाम का सामना करना पड़ रहा है।
शाम होते ही स्थिति और भी गंभीर हो जाती है जब अवैध रेडी पड़ी वाले शांति नगर पिपली वाला टाउन और मॉडर्न हाउसिंग कांप्लेक्स के घरों के बाहर भी पहुंच जाते हैं गिरी ने कहा शाम के समय यह अवैध वेंडर्स हर जगह दिखाई देने लगते हैं इनकी वजह से हमारे घरों के बाहर भी अवस्था फैल जाती है प्रशासन को उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि हम अपने घरों में आराम से रह सके। फुटपाथ पर कब्जा और ट्रैफिक की समस्या मनीमाजरा के इस प्रमुख क्षेत्र में अवैध वेडर्स के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है इस अवस्था के चलते सड़कों पर वहां चलना मुश्किल हो गयाहै जिससे जहांगीर और स्थानीय लोग दोनों ही प्रभावित हो रहे हैं फुटपाथ पर अंतिमक्रमण के कारण पैदल यात्री मजबूरन सड़कों पर चलने को मजबूर हो रहे हैं जिससे राणा हवेली पर जहां पर पुलिस का बेट ऑफिस भी है उसके पास तो और बुरा हाल है मोरी गेट मार्केट में जाना बहुत बड़ी मुश्किल की बात है और इसी कारण दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है जिन वेंडर को मॉडर्न हाउसिंग कांप्लेक्स में जगह मिल चुकी है वह भी अवैध रूप से बस स्टैंड क्षेत्र में कब्जा जमाए हुए हैं गिरी ने कहा कि स्थानया प्रशासन आखिर क्यों कुम्भकरण की नींद सो रहा है। गिरी ने बताया अतिक्रमण टीम जब अवैध वेंडर को उठाने जाति है तो उनकों पहले ही फोन कर दिया जाता है रमेशवार गिरी ने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए इस सिस्टम में नीचे से लेकर ऊपर तक कौन जिम्मेदार है इसके अलावा सरकारी जमीनों पर भी लोगों ने अवैध कब्जे कर रखे हैं मनी माजरा में इतनी जमीन पड़ी है यदि इस खाली करवाया जाए यहां पर एक से एक प्रोजेक्ट आ सकता है और मणिमाजरा सोने की चिड़िया बन सकता हैका आरोप है यहां पर सरकारी जमीन पर लोगों के कब्जे और बंदरों की अवैध वेडिंग का खेल थमने का नाम नहीं ले रहे हैं
इस समस्या के समाधान के लिए गिरी ने कहा कि स्थानीय नागरिको व्यापारियों और प्रशासन के बीच एकसंतुलनदृष्टिकोणअपनान्आवश्यक है स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि वह जल्द ही एक सख्त अभियान चलाकर अवैध वेडर्स को को हटाए और वैध वेंडर्स को सुचारू रूप से व्यापार करने का अवसर प्रदान करें। इससे न केवल क्षेत्र की व्यवस्था बहाल होगी बल्कि नागरिकों की सुरक्षा और यातायात भी ठीक ढंग से चल सकेगा मनीमाजरा बस स्टैंड और मोटर मार्केट पर दर्जनों बिना लाइसेंस बैंडर यहां पर रेडियां लगाते हैं. वहीं रात के समय भी उनका सामान खुलेआम सड़क किनारे रस्सी बांधकर पड़ा रहता है नियमों के मुताबिक वेंडरों को अपना समान रात के समय साथ लेकर जाना अनिवर्य है, लेकिन अधिकांश बैंडर इस नियम का पालन नहीं कर रहे। इससे साफ सवाल उठता है कि क्या वेडिंग जोन पर तैनात इन्योर्समेंट दिन और वेंडरों के बीच कोई मिलीभगत है मनीमाजरा बस स्टैंड पर अवैध बेहर्स का खेल धहलने में जारी है। नियमों के अनुसार केवल 15 लोगों को वेडिंग लाइसेंस जारी किए गए हैं, लेकिन मौके पर करीब 100 से अधिक लोग रेहड़ी-पटरी लगाकर कारोबार कर रहे हैं। इसके बावजूद नगर निगम का इंकोर्समेंट अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहा है. जिस पर बड़े सवाल खड़े हो रहे है। इस खेल की विजिलेंस से जांच होनी चाहिए
मनीमाजरा में किस के इशारे पर पूरजोर तरीके से अतिक्रमण, प्रशासन खामोश – गिरी
