पंचकूला में 2 अक्टूबर 2025 को ट्राईसिटी के सबसे ऊंचे रावण, कुंभकरण और बुतों का दहन*

पंचकूला(मीडिया जंक्शन/विक्रांत ):-आदर्श रामलीला एवं ड्रामाटिक क्लब पंचकूला इस बार 45 में रामलीला का मंचन करेगा जिसमें पहली बार महिला पात्रों का किरदार महिला अभिनेत्रियां ही अभिनीत करेंगी। इसकी रिहर्सल पिछले 2 महीने से इसके निदेशक पवन शर्मा की देखरेख में सेक्टर 10 के सनातन धर्म मंदिर में की जा रही है रामलीला की शुरुआत रविवार से होगी तथा इसमें ब्रह्मा द्वारा रावण को दी गई शक्तियों के बारे में दिखाया जाएगा।
यह जानकारी आज यहां आदर्श रामलीला एवं ड्रामाटिक क्लब के प्रधान रमेश चढ़ा ने श्री माता मनसा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारी की उपस्थिति में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने बताया कि रामलीला की स्थल के साथ-साथ रावण मेघनाथ व कुंभकरण के पुतलों के बनाने का काम भी जोर जोर से चल रहा है। दोनों संस्थाओं के मौजूद सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष दशहरे और रामलीला का मंचन 21 सितंबर से किया जाएगा जो 2 अक्तूबर, दशहरे के दिन श्री राम के राज्य अभिषेक तक चलेगा। इस वर्ष रामलीला और दशहरे का पर्व बहुत ही धूम धाम से मनाया जाएगा, जिसमें कई कीर्तिमान स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ट्राईसिटी की सबसे प्राचीन एवं भव्य रामलीला होने के नाते, संस्था द्वारा निर्मित रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के बुत, इनकी ऊंचाई और आतिशबाज़ी के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगे।रामलीला के सफल मंचन के लिए निर्देशक विजय सक्सेना एवं पवन शर्मा के अंतर्गत, रिहर्सल पिछले दो माह से चल रही है। इस वर्ष बहुत से नए एवं आकर्षक दृश्यों का मंचन किया जाएगा। इस वर्ष क्लब में थिएटर की महिला और पुराने कलाकार जम कर मेहनत कर रहे हैं। महिला कलाकार के आने से इस वर्ष क्लब के दृश्यों में एक अलग ही रोमांच देखने को मिलेगा । बच्चों में रामलीला एवं श्री राम पद चिन्हों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए दृश्यों के बीच बीच में प्रश्नोत्तरी की जाएगी और पुरस्कार दिए जाएंगे। विशेष प्रकार की लाइटिंग का इंतजाम किया गया है। श्री चडढ़ा ने बताया कि रामलीला के मंचन  के दौरान म्यूजिक और भजन देखने एवं सुनने लायक होंगे जो सभी को मंत्रमुग्ध कर देंगे। स्टेज पर स्पेशल इफेक्ट्स से दृश्यों को ऐसे बनाया गया है, जिसे देख कर ऐसा लगेगा कि आप रामलीला टीवी पर देख रहे हैं।

*2 अक्टूबर 2025 को ट्राईसिटी के सबसे ऊंचे रावण, कुंभकरण और बुतों का दहन* किया जाएगा, इस कार्यक्रम के प्रदेश के बेहतरीन गायक अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी दिखाए जाएंगे। इन सभी भव्य आयोजनों में पंचकूला वासी परिवार सहित सादर आमंत्रित हैं। इस अवसर सभी कार्यकारिणी सदस्यों में क्लब के अध्यक्ष मुंशीराम अरोड़ा, उपाध्यक्ष सुभाष पपनेजा, प्रधान रमेश चड्ढा, महासचिव अमित गोयल, वरिष्ठ उप-प्रधान प्रदीप कंसल, वरिष्ठ उप प्रधान ज्ञान सिंह, निर्देशक पवन शर्मा एवं विजय सक्सेना, संयुक्त सचिव निशांत आनंद, प्रबंधक अचिंत आनंद, उप-निर्देशक रॉबिन सक्सेना, कोषाध्यक्ष कृष्ण चौहान, संरक्षक राकेश शर्मा, अशोक वर्मा एवं लीला धारी सचदेव, उप कोषाध्यक्ष विपिन भाटिया, प्रेस सचिव राजेश मलकानिया, प्रचार सचिव रविश गौतम, सह प्रचार सचिव संदीप गुप्ता, स्टोर मैनेजर राजीव गांधी, कार्यकारी सदस्य मुनीश कंसल, राजीव बांगा, बॉबी अग्रवाल, विशाल चड्ढा मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *