आरडब्ल्यूए एचबी सेक्टर 11 द्वारा नवरात्र पर्व पर सर्व सांझा कन्या पूजन शिव मंदिर परिसर में धूमधाम से -एसके सिंगला

पंचकूला(मीडिया जंक्शन-):- रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन एचबी सेक्टर 11 द्वारा शिव मंदिर परिसर में नवरात्र पर्व की नवमी पर ऐसोसिएशन द्वारा सर्व सांझा कन्या पूजन का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया । यह जानकारी एसोसिएशन के चेयरमैन विक्रांत शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि नवमी नवरात्र के उपलक्ष्य पर आदर्श हाउसिंग बोर्ड सोसायटी में आरडब्ल्यूडब्ल्यूए एचवी11 द्वारा अपने क्षेत्र के प्राचीन शिव मंदिर परिसर में बड़ी धूमधाम के साथ सर्व सांझा कन्या पूजन को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 51 कन्याओं का पूजन-अर्चन बड़ी विधी पूर्व किया तथा उन्हें हर किसी ने अपनी अपनी तरफ से उपहार भी दिये। ये कार्यक्रम अपनें आपमें अलग ही था। जिसकी सबने सराहना भी की।
आरडब्ल्यूए एचबी 11 के प्रधान एसके सिंगला ने कहा कि एसोसिएशन द्वारा आयोजित कन्या पूजन कार्यक्रम के अवसर पर योगेश भसीन, डाक्टर सीमा गुप्ता, सारिका बंसल, डाक्टर सुलभा चतरथ, सुनीता जैन, सुधीर मिड्ढा, संदीप लुवाणा, अरुण , चंचला , दिनेश चतरथ, डा अश्वनी , विकास, प्रमोद जिंदल, केएस शर्मा,पुजारी मनोज चमोली व हीरामनी सहित अन्य तृप्ता माडिया, राजिंदर शर्मा गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे । इस अवसर पर उपस्थित सभी को खीर का प्रशाद तथा गिफ्ट वितरण किये गये। ओर सभी दस वर्ष तक आयु की कन्याओं का पूजन किया गया तथा उन्हें अलग-अलग तरह के उपहार भी दिए गए ।
प्रधान एसके सिंगला ने कहा कि एसोसिएशन हर वर्ष नवरात्र नवमी पर इससे भी बड़ा कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया जाएगा।
उपाध्यक्ष योगेश ने कहा कि ऐसोसिएशन अब अपनी सोसाइटी में सफाई अभियान तथा गढ्डा मुक्त सड़कें का काम करेगी ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *