पंचकुला (मीडिया जंक्शन- विक्रांत):- इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 308 के अंतर्गत ज़ोन-4 ने समाजोपयोगी पहल करते हुए सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया। इस कैम्प का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाव प्रदान करना और उनके उज्ज्वल भविष्य की सुरक्षा करना था।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 308 की Distinguished डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन पूजा गोयल रहीं। उन्होंने बच्चियों को स्नेहपूर्वक प्रोत्साहित कर वैक्सीनेशन करवाया और कहा, “दुर्गा नवमी पर कन्याओं की पूजा तभी सार्थक है, जब हम उन्हें सुरक्षित और स्वस्थ जीवन दें। यही सच्चा नवदुर्गा पूजन है।”
मुख्य अतिथि का स्वागत जोनल क्लब कोऑर्डिनेटर जोन 4, डॉक्टर अनुपम जैन ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया और उनकी उपस्थिति को कार्यक्रम की सफलता का अहम कारण बताया।
इस कैम्प में 9 से 14 वर्ष आयु वर्ग की 70 बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन दी गई। पहली डोज़ 1 अक्टूबर को दी गई, जबकि दूसरी डोज़ निशुल्क 1 अप्रैल को उपलब्ध करवाई जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान कनाडा से आई प्रसिद्ध गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. मुन्दीश ने सर्वाइकल कैंसर पर जागरूकता सत्र आयोजित किया। उन्होंने अभिभावकों और बच्चियों को इसके खतरे और बचाव के उपायों की जानकारी दी और उनके सवालों का सरल उत्तर दिया।
इस अवसर पर डॉक्टर रमन, ए.एन.एम मंजू शर्मा और कई स्वयंसेवकों ने सहयोग दिया। डॉक्टर जैन ने सभी क्लब अध्यक्षों, मेडिकल टीम और समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “किसी बच्ची का भविष्य सुरक्षित करना, आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित करने के बराबर है। यह हमारी बच्चियों के आत्मविश्वासी और उज्ज्वल जीवन की दिशा में पहला कदम है।”
इस कार्यक्रम में विभिन्न क्लबों की अध्यक्ष और सदस्य इनरव्हील क्लब पंचकुला के अध्यक्ष: रोजी ग्रोवर; पास्ट प्रेजिडेंट: स्वीन गोयल; सदस्य: रेनू सूद
