प्राचीन शिव मंदिर में तुलसी विवाह वैदिक, मंत्रों ओर शंखध्वनि से संपन्न

पंचकूला (मीडिया जंक्शन-/चेतन शर्मा):-सेक्टर-11 स्थित प्राचीन शिव मंदिर में आज हर्षोल्लास व धार्मिक भावनाओं के बीच तुलसी विवाह का भव्य आयोजन किया गया। वैदिक मंत्रों और शंखध्वनि के साथ भगवान शालिग्राम और तुलसी माता का विवाह संपन्न हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में शिरकत कर पूजा-अर्चना की और शुभाशीष प्राप्त किया।

समारोह में स्थानीय पार्षद ओमवती पुनिया ने उपस्थित होकर आयोजकों को शुभकामनाएँ दीं और समाज में भारतीय परंपराओं एवं संस्कारों को सहेजने पर बल दिया। इस अवसर पर पंडित हीरामणि, पंडित मनोज ने विधि-विधान से पूजा संपन्न करवाई।

कार्यक्रम में तृप्ता मढिया, सुनीता जैन, सुदेश गोयल, नीरज, संतोष भाटिया, सरोज शर्मा, मंदिर प्रधान राजेन्द्र गर्ग, राज बंसल, राकेश शर्मा, कृष्ण नैयर, एस.एन. सिंगला, रामनिवास गुप्ता व राजेश बंसल सहित कई श्रद्धालु एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इसके अलावा समाजसेवी राकेश जगोता भी उपस्थित रहे।

आयोजकों ने बताया कि तुलसी विवाह हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है और यह शुभ कार्य देवउठनी एकादशी के अवसर पर मनाया जाता है। समारोह के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *