सिद्ध जोगी सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लगता है हर महीने सर्व सांझा लंगर

पंचकूला-(मीडिया जंक्शन-/ चेतन शर्मा):- पंचकूला में हर महीने के ज्येष्ठ रविवार को सिद्ध जोगी सेवा चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा हर महीने के ज्येष्ठ रविवार को सभी श्रद्धालु मिलकर सर्व सांझा लंगर का आयोजन करते हैं। यह आयोजन सेक्टर 26 के मकान नं 1445 की बेकसाइट के पास लगाया जाता है। सिद्ध जोगी सेवा चैरिटी ट्रस्ट के प्रमुख बाबा विक्रांत बाबा ने बताया कि सभी दानी श्रद्धालुओं के सहयोग से ट्रस्ट सर्व लंगर सेवा लगातार जारी है। इसके अलावा ट्रस्ट द्वारा चंडीगढ़ के शास्त्री नगर में भी खीर का सर्व सांझा लंगर लगाया जाता है । और पंचकूला में फिर से सेक्टर 26 में खीर का लंगर ज्येष्ठ ऐतवार 23 नवम्बर को सांय चार बजे लगाया जाएगा। सिद्ध जोगी सेवा चैरीटेबल ट्रस्ट के सेवादार उमेश शर्मा, डाक्टर सीमा गुप्ता, यतीश साईं, प्रीति धारा , दीक्षा राणा , संदीप लुवाणा, सुनीता , हरकेश ऐरी, दिनेश शर्मा, हेमंत शर्मा, अश्वनी बरबाला,अशोक चौधरी , विनोद शर्मा, प्रवीण बाली, अमित गोयल , कृष्ण कुमार, प्रदीप मलिक, दिल राज सिंह, किशोर वर्मा , निटू गर्ग तथा अन्य कई बाबा के श्रद्धालु इस सर्व सांझा लंगर सेवा मिशन को चला रहे हैं।
और इसके अलावा सिद्ध जोगी सेवा चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा जरूरत मंदों को कपड़े की सेवा के लिए हिंद दिवार नेकी की भी शुरू की जा रही है। ताकि जरूरत मंदों को कपड़े की सेवा सर्दी के मौसम में हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *