पंचकूला/ (मीडिया जंक्शन-/विक्रांत):- पंचकूला के सैक्टर-26 स्थित पुलिस लाइन में आयोजित एक गरिमामयी समारोह में पंचकूला पुलिस के तीन अधिकारियों जिसमें इंस्पेक्टर सुभाष चंदर, लेडी इंस्पेक्टर सुनीता और इंस्पेक्टर अजमेर सिंह को विभाग की ओर से सम्मानपूर्वक सेवानिवृत्ति दी गई। कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग ने तीनों अधिकारियों को ढोल-नगाड़ों की धुन और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ खुशी-खुशी विदा किया।
कार्यक्रम में उनके पूरे सेवाकाल के दौरान किए गए सराहनीय कार्यों, महत्वपूर्ण उपलब्धियों व ड्यूटी के प्रति समर्पण को विस्तार से बताया गया। वक्ताओं ने कहा कि तीनों अधिकारियों ने अपने-अपने सेवाकाल में अनुशासन, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल कायम की है, जो आने वाली पुलिस पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप तीनों सिर्फ पुलिस बल का हिस्सा ही नहीं रहे, बल्कि हमारी कार्यशैली को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। विभाग को आपके अनुभव पर गर्व है। आप पंचकूला पुलिस का हिस्सा थे, हैं और हमेशा रहेंगे। भविष्य में भी किसी सुधार की आवश्यकता महसूस हो तो हमें अवश्य मार्गदर्शन दें। उन्होंने अधिकारियों के परिवारजनों की भूमिका की भी सराहना करते हुए कहा कि पुलिसकर्मी का परिवार ही उसकी सबसे बड़ी ताकत होता है।
पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज ने भी तीनों अधिकारियों को बधाई देते हुए उनके योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि इंस्पेक्टर सुभाष चंदर, लेडी इंस्पेक्टर सुनीता और इंस्पेक्टर अजमेर सिंह ने अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर पुलिस विभाग की साख को मजबूत किया है। आपकी निष्ठा, अनुशासन और जनता के प्रति संवेदनशीलता हमेशा याद रखी जाएगी, मैं आपके स्वस्थ, सुखद और सफल भविष्य की कामना करता हुं।
इसी दौरान डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन ने भी उनके योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन तीनों अधिकारियों ने हर परिस्थिति में फील्ड में मजबूती से खड़े रहकर कई महत्वपूर्ण चुनौतियों को सफलतापूर्वक संभाला है। आपकी कार्यशैली और टीमवर्क आने वाले अधिकारियों व कर्मचारियो के लिए एक मार्गदर्शक उदाहरण है।
कार्यक्रम में एसीपी ट्रैफिक सुरेन्द्र सिंह, वेल्फेयर इंस्पेक्टर पृथ्वी सिंह, एएसआई रामेश्वर दास, सेवानिवृत्त अधिकारियों के परिवारजन सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंच संचालन एएसआई शिवानी ने सुचारू तरीके से निभाया।
