काव्य कदम साहित्यिक संस्था द्वारा गांव कोट में हुआ विशाल कवि सम्मेलन एवं पुस्तक विमोचन

पंचकूला/रामगढ़( मीडिया जंक्शन- विक्रांत/ हरकेश ऐरी):-

काव्य कदम साहित्यिक संस्था द्वारा अपने प्रथम स्थापना दिवस पर डॉ० अम्बेडकर सभा, कोट के सहयोग से प्रदेशाध्यक्ष बलवान सिंह ‘मानव’ की अध्यक्षता में विशाल कवि सम्मेलन एवं संस्था की काव्य संग्रह पुस्तक ‘काव्य कदम: काव्यांजलि’ विमोचन किया गया। कवयित्री अनीता नरवाल व अन्य महिला मंच संचालकों द्वारा बखूबी मंच संचालन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ० जगपाल सिंह सहायक प्रोफेसर एवं साहित्यकार राजकीय महाविद्यालय कालका ने दीप प्रज्वलन कर कवि सम्मेलन का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि ने अपने व्याख्यान में सभी कवियों के उम्दा काव्य पाठ की प्रशंसा करते हुए कहा कि कवियों में वर्तमान परिवेश के अनुसार समाज को आईना दिखाने का साहस होता है। उभरते हुए कवियों और शायरों को मंच प्रदान कर पर्याप्त अवसर प्रदान करने चाहिए। प्रदेशाध्यक्ष बलवान सिंह ‘मानव’ ने स्थापना दिवस एवं पुस्तक विमोचन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए बताया कि ‘काव्य कदम’ साहित्यिक संस्था नवोदित तथा ऊर्जावान रचनाकारों को समुचित मंच प्रदान करती है। ग्रामीण क्षेत्र में किए गए इस कार्यक्रम से युवा साहित्यकार पीढ़ी को साहित्य और पुस्तकों से जुड़ने का एक नया अवसर मिलेगा। काव्य सम्मेलन में दूर-दराज़ क्षेत्रों से पधारे रचनाकारों और गजलकारों ने अपनी शानदार रचनाओं से श्रोताओं को साहित्य का रसास्वादन करवाया।
कवि सम्मेलन में मशहूर गज़लकार सुरेश भारती ‘नादान’ हिसार, सत्येंद्र जाखड़ ‘अनाड़ी’ चरखी दादरी, कर्म चंद ‘सुल्तानिया’ कैथल, सुरेश कल्याण कैथल और ट्राइसिटी से साहित्यकार बलवान सिंह ‘मानव’, अनीता नरवाल, वीरेंद्र राय, सर्वेश ‘शायर’ चंडीगढ़, राम कुमार वर्मा ‘राम’ रामगढ़, राज गुणपाल ‘बालकिया’ पिंजौर, पंचकूला से मोनिका कटारिया, शशि जरोड़िया, डॉ० अनिल कुमार ‘जिज्ञासु’, मीना जागलान, मिकी पासी चंडीगढ़, सीमा चहल ‘पुष्प’, संदीप भगवाड़िया, ममता ग्रोवर, आशा रानी, अंजू बरबड़ पिंजौर, स्मृति शर्मा, रोमिंद्र जैन मासूम, मोहन कुमार नादान, रेनू बंसल चंडीगढ़, शमशेर सिंह विर्क डेराबस्सी, राजेश दिलावरी, मोहन लाल बौद्ध कोट ने अपनी रचनाएं सुनाईं और श्रोताओं की खूब तालियां व वाहवाही बटोरीं। सभा के प्रधान बलबीर राम व कार्यकारिणी समिति द्वारा साहित्यिक कार्यक्रम और पुस्तक विमोचन को गांव कोट में आयोजित किए जाने पर काव्य कदम संस्था का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर दर्जनों श्रोताओं और ग्रामवासियों ने भंडारे का भी आनंद उठाया।

फोटो -गांव कोट में काव्य कदम साहित्यिक संस्था द्वारा कवि सम्मेलन के दौरान उपस्थित सभी कवि ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *