पञ्चकुला (मीडिया जंक्शन-/विक्रांत):-
नेपाली वेलफेयर सोसाइटी (रजि.)द्वारा गीता मन्दिर सेक्टर ११ पंचकुला में आमसभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें चण्डीगढ से पूर्व सांसद श्री सतपाल जैन मुख्य अतिथि के रुपमें सम्मिलित हुए । बिशिष्ट अतिथि बतौर मुकेश कमल तथा अनिलकुमार उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में स्थानीय बाल कलाकार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। नेपाली वेलफेयर सोसाइटी द्वारा भिन्न भिन्न समय में किये गए मानव सेवा एवं परोपकारी कार्यों का विस्तृत विवरण पेश किया गया । कार्यक्रम में सोसाइटी के सचिव श्री खेमनाथ शर्मा द्वारा मंच सचांलन किया गया उक्त अवसर में सोसाइटी के चेयरमेन कमल बहादुर पुन, अध्यक्ष श्री ईश्वर प्रसाद शर्मा, उपाध्यक्ष दिलाराम सुवेदी, सहसचिव राजेन्द्र पौडेल, कोषाध्यक्ष चन्द्रकान्त काफ्ले तथा सोसाइटी के कार्यकारणी पदाधिकारी जनों की उपस्थिति रही। सोसाइटी में कुछ नया पदों पर नियुक्ति भी किया गया जिसमें श्री दुर्गा के सी ज्यू को उपाध्यक्ष बनाया गया। महिला कार्यकारणी पदाधिकारी जनों की सक्रियता अधिक सराहनीय रहा ।
वेलफेयर सोसाइटी रजि द्वारा समाज में मानवीय सभ्यता परोपकारी भावना आत्मीयता एवं भाइचारा को बढावा देने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है।
नेपाली वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आमसभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न
