भारत विकास परिषद के सामूहिक विवाह समारोह में संजय टंडन ने नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद

भारत विकास परिषद के सामूहिक विवाह समारोह में संजय टंडन ने नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वा

चंड़ीगढ़(मीडिया जंक्शन- विक्रांत/रोशन लाल):-चंडीगढ़ के सेक्टर-18 स्थित कम्युनिटी सेंटर में भारत विकास परिषद, ईस्ट–1 शाखा द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह सामाजिक सेवा, समरसता और सहयोग का प्रेरक उदाहरण बना। इस गरिमामय आयोजन में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय टंडन ने विशेष रूप से शिरकत की और 9 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और परिजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

समारोह को संबोधित करते हुए संजय टंडन ने कहा कि सामूहिक विवाह जैसे आयोजन समाज में समानता और सेवा भाव को सशक्त करते हैं। उन्होंने भारत विकास परिषद की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आर्थिक रूप से जरूरतमंद परिवारों को सहयोग देकर सम्मानजनक ढंग से विवाह संपन्न कराना समाज के प्रति गहरी जिम्मेदारी का परिचायक है। टंडन ने नवदंपतियों को सुखद, सफल और संस्कारयुक्त वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं।

संजय टंडन ने कहा कि भारतीय संस्कृति में विवाह केवल दो व्यक्तियों का बंधन नहीं, बल्कि परिवारों और समाज को जोड़ने वाला पवित्र संस्कार है। ऐसे सामूहिक आयोजनों से सामाजिक एकता मजबूत होती है और आपसी सहयोग की भावना को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने समाज की अन्य संस्थाओं और नागरिकों से भी इस प्रकार के सेवा कार्यों में आगे आने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में भारत विकास परिषद, ईस्ट–1 शाखा की प्रधान नीलम गुप्ता, सेक्रेटरी संजय सिंगला और खजांची प्रमिला ग्रोवर ने अतिथियों का स्वागत किया। शाखा पदाधिकारियों ने बताया कि परिषद लंबे समय से सामाजिक सेवा, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े कार्यों में सक्रिय है तथा भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे।

इस अवसर पर सुमिता कोहली, मनमोहन, सुमन गुप्ता सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुए सामूहिक विवाह समारोह में नवदंपतियों और उनके परिजनों में विशेष उत्साह देखने को मिला।

समारोह के अंत में संजय टंडन ने भारत विकास परिषद की पूरी टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज को सकारात्मक दिशा देने का कार्य करते हैं और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *