“ज्ञान, संस्कार और संस्कृति के पुनर्जागरण का विराट संकल्प” पंचकूला में 21 दिसंबर को होगा पुस्तक ‘कौन बनेगा ज्ञानरत्न’ का भव्य लोकार्पण एवं सम्मान समारोह

पंचकूला/चंडीगढ़( मीडिया जंक्शन- विक्रांत/ हरीश शर्मा):-
भारत की गौरवशाली ज्ञान-परंपरा, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, नैतिक मूल्यों और जीवनोपयोगी शिक्षा के पुनर्स्थापन के उद्देश्य से रचित पुस्तक “कौन बनेगा ज्ञानरत्न” का भव्य लोकार्पण एवं सम्मान समारोह रविवार, 21 दिसंबर 2025 को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, सेक्टर-1, पंचकूला में प्रातः 10 बजे से गरिमामय वातावरण में आयोजित किया जाएगा।

यह ऐतिहासिक आयोजन केवल एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम नहीं, बल्कि ज्ञान, संस्कार और संस्कृति के संरक्षण एवं प्रचार का राष्ट्रीय स्तर का वैचारिक अभियान है, जो समाज के हर वर्ग को बौद्धिक और नैतिक रूप से सशक्त बनाने का संदेश देता है।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री ओमप्रकाश जी धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाएंगे। कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, हरियाणा के मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव श्री प्रवीण अत्रे, पंचकूला के महापौर श्री कुलभूषण गोयल तथा विधायक श्री राजेश जून (बहादुरगढ़) विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपस्थित रहेंगे।

पुस्तक “कौन बनेगा ज्ञानरत्न” भारतीय संस्कृति, जीवन मूल्यों, संस्कारों, ऐतिहासिक चेतना और ज्ञान-परंपरा को सरल, प्रभावशाली एवं प्रेरणादायी शैली में प्रस्तुत करती है। यह कृति न केवल पाठकों को बौद्धिक समृद्धि की ओर प्रेरित करती है, बल्कि समाज में नैतिकता, चरित्र निर्माण और सांस्कृतिक चेतना के पुनर्जागरण का सशक्त संदेश भी देती है।

समारोह में देश के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों, पत्रकार संगठनों एवं सामाजिक संगठनों की उल्लेखनीय सहभागिता रहेगी। इनमें प्रमुख रूप से वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया, समाचार क्यारी मीडिया समूह, नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स, मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट्स, हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स, पत्रकार एकता मंच, वेलविंग मीडिया संगठन, श्रमजीवी पत्रकार संघ, मीडिया जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन भारत सहित अनेक वरिष्ठ पत्रकार, बुद्धिजीवी, समाजसेवी, राजनीतिक प्रतिनिधि, सशक्त नारी शक्ति तथा विभिन्न स्वयंसेवी संगठन शामिल होंगे।

कार्यक्रम की समय-सारिणी इस प्रकार निर्धारित है—

प्रातः 10:00 बजे — माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन

10:15 बजे — सरस्वती वंदना

10:30 बजे — अतिथि सम्मान समारोह

11:15 बजे — पुस्तक “कौन बनेगा ज्ञानरत्न” का लोकार्पण

12:30 बजे — प्रेस वार्ता

दोपहर 1:00 बजे — भोजन

यह आयोजन ज्ञान आधारित राष्ट्र निर्माण, संस्कारयुक्त समाज और भारतीय सांस्कृतिक चेतना के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा। समारोह में समाज के सभी वर्गों की सहभागिता अपेक्षित है, ताकि यह अभियान एक व्यापक जनआंदोलन का रूप ले सके।

— जारीकर्ता
समस्त श्रीराम परिवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *