पंचकूला/ (मीडिया जंक्शन/चेतन शर्मा)::- पंचकूला पुलिस द्वारा जिले को नशा और हिंसा मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे ‘नशा और हिंसा मुक्त मेरा गांव मेरी शान’ अभियान को और अधिक गति देने के उद्देश्य से आज पुलिस टीम पीएम श्री स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय मौली, पंचकूला पहुंची। विद्यालय में पहुंचने पर स्कूल स्टाफ ने डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता का स्मृति चिन्ह व गुलदस्ता देकर गर्मजोशी से स्वागत किया।
डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने करीब 600 छात्र-छात्राओं से खुलकर संवाद करते हुए उन्हें नशे से दूर रहने, जीवन में लक्ष्य निर्धारित करने, और सही दिशा में फोकस करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि टारगेट बनाओ, उस पर पूरी निष्ठा से काम करो। स्कूल में अच्छे विद्यार्थी और घर में अच्छे बेटे-बेटी बनकर देश का नाम रोशन करो। डीसीपी ने बच्चों को नशा-विरोधी लड़ाई में पुलिस का साथ देने का संकल्प दिलाया और समझाया कि नशे की लत दीमक की तरह व्यक्ति को अंदर से खोखला कर देती है। उन्होंने बच्चों को संदेश दिया कि आप हमारे मैसेंजर हैं, समाज को इस बुराई से बचाने में अपनी भूमिका निभाकर हमारा साथ दे।
पुलिस ने छात्राओ को आत्मरक्षा के गुर सिखाए
कार्यक्रम के दौरान एएसआई शिवानी और मुख्य सिपाही आशा ने छात्राओं को डेमो देकर आत्मरक्षा के महत्वपूर्ण गुर सिखाए। बता दे पंचकूला पुलिस द्वारा लगातार स्कूलो का दौरा कर छात्राओ को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे है।
पंचकूला पुलिस ने 551 क्षेत्रो का दौरा किया, 25 हजार से अधिक लोगो से मिलकर 2615 नशा पीड़ितो का ईलाज करवाया
पंचकूला पुलिस अब तक अभियान के तहत 350 दिनो में 551 क्षेत्रों जिसमें गांव, मोहल्लों और कॉलोनियों का दौरा कर चुकी है। इस दौरान पुलिस ने 25,537 लोगों से मुलाकात कर उनके क्षेत्रों की समस्याएं जानीं। अभियान के दौरान 2,830 नशा पीड़ितों की पहचान की गई, जिनमें से 2,615 लोगों को सेक्टर-6 स्थित सामान्य नागरिक अस्पताल की टीम की मदद से चिकित्सीय सहायता और काउंसलिंग दी गई। पुलिस ने 128 नशा पीड़ितों को पुनर्वास केंद्रों में भर्ती कराकर उनका उपचार भी शुरू करवाया।
इस दौरान ड्रग तस्करी के 126 मामले दर्ज कर 246 नशा तस्कर पकड़े, भारी मात्रा में नशा बरामद
2 दिसंबर से अब तक के लगभग 350 दिनों में पुलिस ने नशा तस्करी के 126 मामले दर्ज कर 246 तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें कई बड़े सप्लायर भी शामिल हैं। इस अवधि में पुलिस ने 13 किलो से अधिक अफीम, 16 किलो चरस, करीब 246 किलो चूरा पोस्त, 65 किलो गांजा, 1 किलो 918 ग्राम हेरोइन तथा 19,230 किलो प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद की हैं।
6 नशा तस्करो की नशा बेचकर अर्जित अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाया
इस वर्ष पंचकूला पुलिस ने नशे के धन से अर्जित अवैध संपत्ति के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की है। तस्कर मोहन, कृष्ण, रामकुमार, गीता, हैप्ली और राजेश उर्फ टेंपा की अवैध संपत्तियों पर बुलडोज़र चलाकर उन्हें ध्वस्त किया गया, जिससे अन्य तस्करों को भी कड़ा संदेश दिया गया है। पुलिस ने बताया कि अन्य नशा तस्कर भी रडार पर हैं और जल्द ही ऐसी और कार्रवाइयाँ की जाएंगी।
अंत में एएसआई शिवानी ने छात्रों को ड्रग हेल्पलाइन नंबर 7087081100 व 7087081048 याद करवाए और बताया कि यदि कोई नशा छोड़ना चाहता है तो इन नंबरों पर कॉल कर सकता है। पुलिस आगे भी ऐसे लोगों के उपचार और पुनर्वास में हर संभव मदद करेगी।
600 विद्यार्थियो को पंचकूला पुलिस ने बनाया नशा विरोध के युवा दूत, पुलिस का संदेश जन-जन तक पहुंचायेंगे
ड्रग तस्करी के 126 मामले दर्ज कर 246 नशा तस्कर पकड़े, भारी मात्रा में नशा बरामद
551 क्षेत्रो का दौरा किया, 25 हजार से अधिक लोगो से मिलकर 2615 नशा पीड़ितो का ईलाज करवाया
पुलिस ने छात्राओ को डेमो देकर आत्मरक्षा के गुर सिखाए, बच्चियो ने उत्साहपूर्वक सीखा भी
6 नशा तस्करो की नशा बेचकर अर्जित अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाया
यदि कोई नशा छोड़ना चाहता है तो 7087081100 व 7087081048 पर कॉल करे, पुलिस मदद करेगी
