चंडीगढ़/जीरकपुर ( मिडिया जंक्शन/ चेतन शर्मा):- ऑल इंडिया प्रिंसिपल एसोसियेशन चंडीगढ़ इकाई की तरफ से मेगा (एजुकेशन समिट 2026) 11 जनवरी 2026 को होटल सन पार्क जीरकपुर में आईपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नवदीप भारद्वाज जी की अध्यक्षता में आयोजित करेगी, जिसमें ट्राइसिटी के इलावा दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल, पंजाब, से लगभग 250 सरकारी तथा प्राइवेट स्कूलों के प्रिंसिपल, निदेशक तथा शिक्षाविद् भाग लेंगे और शिक्षा के गंभीर मुद्दों पर अलग अलग विषयों के बुद्धिजीवी पैनल में चर्चा करेंगे और विचार रखेंगे जिस से शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल संचालकों, प्रिंसिपलों , तथा शिक्षकों, को अभी आ रही चुनौतियों का समाधान करने पर मंत्रणा होगी और एजुकेटर सेफ्टी एक्ट बनाने और उसे लागू करने ,शिक्षकों एवं अभिभावकों तथा विद्यार्थियों में अच्छा समन्वय किस तरह से स्थापित किया जाए जिस से कि बच्चों को एक अच्छा शिक्षा का माहौल मिल सके और विशेषकर विद्यार्थियों को अच्छी और बेहतर शिक्षा देने के प्रति वचनबद्धता को सुनिश्चित किया जाए,आईपा के चंडीगढ़ अध्यक्ष श्री प्रदीप शुक्ला, उपाध्यक्ष श्री मति निवेदिता शर्मा और महासचिव श्री मति सुषमा मनराय अपनी टीम के साथ इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं , निवेदिता शर्मा और निखिल गांधी स्टेज एंकरिंग करेंगे ,ट्राइसिटी के पत्रकारों को भी इसमें विशेष निमंत्रण दिया जाएगा। आईपा चंडीगढ़ के अध्यक्ष श्री प्रदीप शुक्ला ने ये जानकारी दी।
आईपा 11 जनवरी को करेगी मेगा एजुकेशन समिट 2026 जीरकपुर में होगा आयोजित
