पंचकूला (मीडिया जंक्शन-/ विक्रांत):-
स्वदेशी एवं स्वावलंभन अभियान के अंतर्गत आने वाली 26/27/28 को कम्युनिटी सैंटर सैक्टर 15 पंचकुला महिलाओं द्वारा एक भव्य स्वदेशी मेला और डांडिया उसव लगाया जा रहा है जिसका उद्देश्य स्वदेशी अपनों और स्वालभी बनो है इस मेल की खास बात ये है कि जो महिलाएं अपना काम घर से कर रही है उनको आगे लाने के लिए स्वदेशी प्रदर्शनी लगाई जा रही है और बहुत सारी प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई जा रही है स्वदेशी अभियान की महिला प्रमुख डॉ बेनू राव ने बताया के हमरा एक ही उद्देश्य है कि महिलाओं का उत्थान करना और उन्हें स्वालभी बनाना इस मेले की खास बात ये है कि ये महिलाओं द्वारा आयोजित और महिलाओं द्वारा ही संचालित किया जाएगा पंचकुला में ही नहीं बल्कि हरियाणा में ये एक अनोखा प्रयास हो गा जहां सभी बहने मिल कर साथ में ये प्रदर्शिनी लगाएगी
सभी से अनुरोध है कि आप सब इस मेले में जरूर आए
पंचकूला में पहली बार महिलाओं द्वारा आयोजित और महिलाओं द्वारा संचालित स्वदेशी मेला
