चंडीगढ़ ( मीडिया जंक्शन-/ विक्रांत):-
वनकाम चंडीगढ़ इकाई ने कविताओं के माध्यम से अपने प्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर ओजपूर्ण वधाई दी। वनकाम चंडीगढ़ इकाई की मासिक काव्य गोष्ठी में जिसकी अध्यक्षता वनकाम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर पी मल्होत्रा ने की, मशहूर शायर अशोक भंडारी नादिर की मुख्य अतिथि के रूप में गरिमामयी उपस्थिति रही। डाॅ मंजु चौहान प्रेम विज एवं समाजसेवी के के शारदा वशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
काव्य गोष्ठी में जिसका आयोजन सेक्टर 8 पंचकुला में किया गया ट्राईसिटी के जाने-माने 22 कवियों ने भाग लिया। मेहमानों के स्वागत के बाद मोदीजी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में लड्डू बांटे गए। तदुपरांत सुरजीत सिंह धीर जी ने सरस्वती वन्दना से गोष्ठी की शुरुआत की। रेणु अब्बी सुनील मिनोचा कृष्णा गोयल हरिंदर सिन्हा ने अपनी अपनी रचनाओं से गोष्ठी का प्रारम्भ किया। ईकाई की सचिव मोनिका कटारिया ईकाई के महासचिव गौरव शर्मा व ईकाई के उपाध्यक्ष विजय सचदेवा ने भी अपनी प्रस्तुतियों में मोदी जी की उपलब्धियों का गुणगान किया। पाल अजनबी चरनजीत सिंह कलेर ने अपनी शायरी से समय बांधा। सविता सावी गर्ग ने अपनी सुरीली आवाज से सब मुग्ध कर दिया। संगीता कुंद्रा शर्मा ने अपने अंदाज से सब का मन मोह लिया। दर्शना सुभाष पाहवा ने “मोदी तू सबसे अलग है” गाकर सब का ध्यान आकर्षित किया। गणेश दत्त बजाज, राजन सुदामा का अपने अंदाज में मोदी जी को जन्मदिन की वधाई दी। डाॅ मंजु चौहान की आवाज और शैली ने पूरा समय बांधा। विशिष्ट अतिथि प्रेम विज जी ने कविता और के के शारदा जी ने मोजूदा हालात पर अपने विचार रखे।
मुख्य अतिथि अशोक नादिर ने देशभक्ति से ओतप्रोत मोदी जी को समर्पित बहुत ही उम्दा प्रस्तुति रखी। उन्होंने अपनी रचना में स्वदेशी अपनाने का संदेश दिया। सुरजीत सिंह धीर ने आर पी मल्होत्रा द्वारा लिखित कविता “स्वस्थ रहें सानंद रहे तू चहूं दिशा हो तेरा नाम” रेशमी आवाज में गाकर मोदीजी को जन्म दिन की बधाई दी। आर पी मल्होत्रा ने राम मंदिर पर प्रस्तुत अपनी कविता में यह सुना कर “नहीं रुकेंगे प्रयास कभी यह शुरूआत हमारी है, सोया हिन्दू जागा है काशी मथुरा की बारी है” तालियां बटोरी। वनकाम के उपाध्यक्ष विजय सचदेवा ने गोष्ठी के उम्दा मंच संचालन से सबका मन मोह लिया।
