पंचकूला ( मीडिया जंक्शन- विक्रांत):-मकर संक्रांति के पावन अवसर पर प्रख्यात गायिका एवं समाज सेविका सुश्री सुषमा शर्मा (संस्थापिका – प्रयास ग्रुप) की अध्यक्षता में एक प्रेरणादायक समाजसेवी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
14 जनवरी 2026 को गाँव चौकी, होटल नॉर्थ पार्क के समीप, सेक्टर 32, पंचकूला हरियाणा) में प्रयास ग्रुप की टीम द्वारा जरूरतमंद महिलाओं एवं बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल व गर्म वस्त्र वितरित किए गए, साथ ही बच्चों को टॉफियाँ एवं फल देकर उनके चेहरों पर मुस्कान लाई गई।
इस शुभ अवसर पर प्रयास ग्रुप के सदस्य- संजीव शर्मा, अनु भनोट, कुसुम धीमान, अनीता भारद्वाज एवं रजनी गांधी विशेष रूप से उपस्थित रहे। गाँव पहुंचने पर महिलाओं ने प्रयास ग्रुप की टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया।
सुश्री सुषमा शर्मा ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व दान, पुण्य और सामाजिक सहयोग का संदेश देता है और प्रयास ग्रुप इसी भावना के साथ निरंतर समाज सेवा के कार्य करता रहेगा।
यह सेवा कार्य न केवल मानवीय करुणा का प्रतीक बना, बल्कि समाज में सहयोग और संवेदना का सुंदर संदेश भी दे गया।
प्रयास ग्रुप ने झुग्गियों में जाकर जरुरतमंदों महिलाओं व बच्चों को गर्म वस्त्र वितरित किये
