सिद्ध जोगी सेवा चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा मौणी अमावस्या को लगाया बंदरों के लिए केले का लंगर 

सिद्ध जोगी सेवा चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा मौणी अमावस्या को लगाया बंदरों के लिए केले का लंगर

पंचकूला (। ):- सिद्ध जोगी सेवा चैरीटेबल ट्रस्ट रजि पंचकूला द्वारा इस बार विशेष रूप से मौणी अमावस्या पर बंदरों को केले, गुड़ भुने चने का लंगर वितरण किया गया। शास्त्रों में भी लिखा है कि अन्नदान और विशेष कर अगर किसी भूखे को समय पर भोजन मिल जाए तो इससे बड़ा कोई दान नहीं है । इसी से प्रेरित होकर सिद्ध जोगी सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट रजिस्टर्ड पंचकूला म‌ई 2013 से लगातार हर माह ज्येष्ठ रविवार को अन्न महादान – सब का हो महाकल्याण इसी मिशन को लेकर सेवा में जुटा हुआ है। ट्रस्ट के प्रमुख बाबा विक्रांत शर्मा जी ने बताया कि ट्रस्ट हर महीने के ज्येष्ठ रविवार को बंदरों, कुत्तों व ग‌ऊओं की सेवा में समर्थानुसार सेवा कर रहा है। इस बार ट्रस्ट ने बाबे दा प्रशादा सेवा को लेकर मोरनी की पहाड़ियों में जाकर बंदरों को गुड़ और केले का प्रशादा वितरण किया। इसके अलावा कुत्तों की सेवा व ग‌ऊओं की चारा सेवा भी करता है। इस मौके पर सीमा चौधरी, आंचल , हेमंत शर्मा, दिनेश शर्मा , पिंकी, सर्वेश जैन, साहिल गुप्ता जेई, हरीश , अशोक प्रधान,ऊमेश शर्मा, हरकेश ऐरी द्वारा भी इस वितरण सेवा में सहयोग रहता है।

ट्रस्ट ने वन विभाग से मांग की है कि इन जंगली जानवरों के लिए पीने के पानी की तथा इस जंगल में जरूरत मंद एरिया अनुसार विशेष कर फलदार पेड़ लगाए जाएं ओर सामाजिक संस्थाओं को भी अवाहान किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *