ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता 2025–26 का सफल आयोजन**

चंडीगढ़( मीडिया जंक्शन, बलतेज सिंह )** — युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करने और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देने के उद्देश्य से *मेरा युवा भारत (MY Bharat)* द्वारा दिनांक **15 अक्टूबर 2025 से 16 अक्टूबर 2025** को *ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता 2025–26* का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और उत्साहपूर्वक विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में *बैडमिंटन*, *100 मीटर दौड़*, *वॉलीबॉल* और *रस्साकशी (Tug of War)* जैसे खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन कर खेल भावना का परिचय दिया।

इस अवसर पर *कोच के रूप में रतन सिंह चौहान, सोनू ब्रेकेन* एवं *हरचरण जी* उपस्थित रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया और उनका उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि के रूप में मेरा युवा भारत (MY Bharat)* के *जिला अधिकारी श्री विनय कुमार जी* उपस्थित रहे, जिन्होंने विजेता प्रतिभागियों को *मैडल और ट्रॉफी* प्रदान कर सम्मानित किया।

आयोजन में सहयोगी संस्था के रूप में *युवास्तंभ वेलफेयर एसोसिएशन, चंडीगढ़* ने *संयोजक* की भूमिका निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में कई सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवकों ने भी सक्रिय योगदान दिया।

कार्यक्रम में *वॉलंटियर के रूप में उपेंद्र मौर्य, बिलु जी, हरमन जी, गौरव वाल्मिकी , अजय नेगी , आकाश खत्री , जाहिद ,शीतल* एवं अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे, जिन्होंने पूरे आयोजन में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

*मेरा युवा भारत* द्वारा आयोजित यह खेल प्रतियोगिता युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का एक सशक्त मंच प्रदान करती है और साथ ही *“फिट इंडिया – स्वस्थ भारत”* के संदेश को भी मजबूती से आगे बढ़ाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *