चंडीगढ़(मीडिया जंक्शन-/ विक्रांत):-महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, एमडीएवी भवन, दरिया, चंडीगढ़ का वार्षिक समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और भव्यता के साथ श्रीमती सकिंद्रा देवी मल्टी मीडिया हॉल में संपन्न हो गया है। इस अवसर पर विद्यालय का वातावरण उत्साह, रंगारंग प्रस्तुतियों और सांस्कृतिक गरिमा से सराबोर रहा। समारोह का शुभारंभ एनआरआई सुदर्शन गर्ग एवं एनआरआई अनीता गर्ग, शिकागो, अमेरिका द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, नई दिल्ली के सचिव रविंद्र तलवाड़ रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेम विज ने की जबकि अनिल दुबे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत बैंड की मधुर धुनों और तिलक समारोह के साथ किया गया। गायत्री मंत्र के उच्चारण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कक्षा चौथी के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कक्षा पाँचवीं द्वारा प्रस्तुत “सेल्फिश जाइंट” नाटक, कक्षा चौथी का मोबाइल फोन पर आधारित नाटक, कक्षा सातवीं का पद्मावती नाटक तथा कक्षा आठवीं का माइम दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहे। इसके अलावा कक्षा छठी की बालिकाओं का नृत्य, आठवीं एवं नौवीं कक्षा का ओल्ड एज डांस, शिक्षा के मूल्य पर आधारित नाट्य प्रस्तुतियों ने सामाजिक संदेश दिया। हरियाणवी नृत्य, गिद्दा और रंगारंग लोक नृत्यों ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. विनोद शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि रविंद्र तलवाड़ ने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह विद्यालय किसी ग्रामीण क्षेत्र का नहीं, बल्कि पूर्णतः एक आधुनिक शहरी विद्यालय का स्वरूप प्रस्तुत करता है, जहाँ विद्यार्थियों को सभी आवश्यक एवं उन्नत सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। पूर्व उपमहापौर अनिल दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि यह विद्यालय राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुप्रसिद्ध साहित्यकार प्रेम विज ने कहा कि यह वार्षिक समारोह एक स्मरणीय उत्सव बन गया है। विद्यालय के संरक्षक सुदर्शन गर्ग ने समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं दर्शकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस शानदार कार्यक्रम के लिए शिक्षकों को बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान जेपी राणा, महेंद्र दुबे, ओपी यादव, नीरज कुमार, विनय आदि भी उपस्थित रहे।
*- एनआरआई सुदर्शन गर्ग, रविंद्र तलवाड़, प्रेम विज, अनिल दुबे की रही गरिमामय उपस्थिति
*- विद्यालय का वातावरण उत्साह, रंगारंग प्रस्तुतियों और सांस्कृतिक गरिमा से रहा सराबोर
