लखनऊ, ( मीडिया जंक्शन-/ रवि पांडे):-
योगी सरकार की लोक-कल्याणकारी नीतियों को धरातल पर मजबूती से आगे बढ़ाते हुए प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप की अध्यक्षता में मंगलवार को कक्ष संख्या-7, नवीन भवन, लोक भवन, लखनऊ में विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोनों विभागों की योजनाओं की प्रगति, बजट व्यय, लंबित प्रकरणों के निस्तारण तथा आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई।
मंत्री कश्यप ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब अस्वीकार्य है और यह सुनिश्चित किया जाए कि हर जरूरतमंद लाभार्थी तक योजना का लाभ बिना देरी और बिना भेदभाव पहुँचे। उन्होंने बताया कि विश्व दिव्यांग दिवस (3 दिसम्बर) के अवसर पर 03 से 05 दिसम्बर तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। साथ ही दोनों दिव्यांगजन विश्वविद्यालयों डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ और जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय, चित्रकूट में कार्यक्रम होंगे। इन दिव्यांग विश्वविद्यालयों में नामांकन बढ़ा है और नए छात्रावासों के निर्माण से यह और तेजी से बढ़ेगा। राज्यस्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ जनपद स्तर पर मोटर ट्राइसाइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की योजनाओं छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति, शादी-अनुदान, कम्प्यूटर प्रशिक्षण (ट्रिपल सी / ओ-लेवल) की अद्यतन स्थिति पर विस्तृत समीक्षा की गई। मंत्री कश्यप ने कहा कि पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति समय पर मिले। ट्रिपल-सी / ओ-लेवल प्रशिक्षार्थियों की शुल्क प्रतिपूर्ति सीधे सही बैंक खाते में सुनिश्चित हो। शादी-अनुदान योजना के सभी लंबित प्रकरण तत्काल निस्तारित हों। योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार गांव-स्तर तक किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि विभागीय निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर कोई समझौता न हो तथा सतत मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए।
मंत्री कश्यप ने कहा योगी सरकार की मंशा है कि प्रदेश का कोई भी दिव्यांगजन और पिछड़ा वर्ग का पात्र लाभार्थी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। सरकार की योजनाएँ सीधे लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही हैं और यह मिशन निरंतर आगे बढ़ेगा।
