पंचकूला ( मीडिया जंक्शन- विक्रांत):-
सेक्टर 15 में भगवान वाल्मीकि के प्रगट दिवस पर 5 अक्टूबर को निकल जाने वाली शोभा यात्रा को लेकर पत्रकार वार्ता की गई कर्मवीर भगवान वाल्मीकि के प्रकट दिवस को लेकर आयोजित शोभायात्रा के मीडिया प्रभारी ने बताया कि भगवान वाल्मीकि 7 अक्टूबर को प्रकट दिवस मनाया जा रहा है और 5 अक्टूबर को पंचकूला में एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी यह शोभा यात्रा पूरे शहर के विभिन्न सेक्टर में निकाली जाएगी और सेक्टर 17 बुढनपुर में समाप्त होगी। इस यात्रा में हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता व मेयर पंचकूला कुलभूषण गोयल मुख्य अतिथि रहेंगे। उन्होंने बताया कि इसमें सामाजिक संदेश भी दिया जाएगा ताकि सनातन धर्म से युवा जुड़े और अपने धर्म को पहचाने।
शोभा यात्रा का संचालन निम्न पदाधिकारी द्वारा किया जा रहा है।
अध्यक्ष: ज्योति पुहाल, सीनियर वाइस चेयरमैन: विकास पुहाल, धर्म प्रचारक सुरेश बेईलान, अध्यक्ष सुमेर बेईलान, वाइस चेयरमैन कुलविंदर पुहाल, प्रधान महासचिव सतीश कुमार, कोषाध्यक्ष भाग सिंह, सहायक कोषाध्यक्ष जसवीर बेइलानी, मीडिया प्रभारी कर्मवीर वेद, सहायक मीडिया प्रभारी जोगिंदर कांगड़ा, सलाहकार समिति के सदस्य मंजू कुमार, सुरेंद्र सक्सेना, रणजीत सिंह, करण सिंह, वजीर सिंह, राजवीर अटवाल, जगबीर सिंह, होशियार सिंह, परविंदर सिंह, सुरेश कुमार व अन्य साथी मौजूद रहे।
