सिद्ध जोगी दा भजन उत्सव व हिमाचली धाम

  1. इंद्रदेव की दया दृष्टि में सिद्ध जोगी दा भजन उत्सव व हिमाचली धाम ओर सुबह नौ नाथ स्वरुप झंडाफेरी सम्पन्न

पंचकूला ( मीना शर्मा/मीडिया जंक्शन): – विश्व व समाज में सुख-शांति व कल्याण हेतु 2013 से हर वर्ष सिद्ध जोगी पौणाहारी जी का वार्षिक भजन उत्सव व हिमाचली धाम का आयोजन सिद्ध जोगी सेवा चैरीटेबल ट्रस्ट रजि ट्राईसिटी द्वारा कम्युनिटी सेंटर, सेक्टर 26 पंचकूला में इंद्र देव की दया दृष्टि में सम्पन्न हुआ।
ट्रस्ट के चेयरमैन विक्रांत शर्मा तथा प्रधान अशोक कुमार ने बताया कि इतिहास में ये पहली बार हुआ कि नौ नाथ स्वरुप जागरूक सनातनी झंडा फेरी यात्रा ‌का आयोजन की शुरुआत कर दी गई है। अब ये हर वर्ष म‌ई माह के पहले रविवार को आयोजित हुआ करेगी ओर ‌6म‌ई को सर्व सांझा भजन उत्सव आयोजित रहेगा।
रविन्द्र नक‌ई व संजीव चौधरी, संदीप लवाणा ने बताया कि नौ नाथ झंडा फेरी यात्रा पंचकूला से सुबह सात बजे सेक्टर 11 से
सेक्टर 26 कार्यक्रम स्थल तक निकाली ग‌ई । रास्ते में बाबाजी के क‌ई श्रद्धालुओं ने झंडा फेरी यात्रा का भरपूर स्वागतम् किया।
इसके अलावा एनके शर्मा, ऊमेश शर्मा व विनोद शर्मा ने बताया कि बाबाजी के श्रद्धालुओं के सहयोग से सर्वसांझा भजन उत्सव में हिमाचली भजन गायक माता ज्वालाजी से सौरभ शर्मा तथा संजीव कुमार ओर मोनिका शर्मा कुरुक्षेत्र वाली ने अपने भजनों से लोगों को नचाने पर मजबूर कर दिया।
देशराज राज, अश्वनी बरवाला व रोशन लाल शर्मा, तिलकराज राणा ने बताया कि इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश की संस्कृति का विशेष जायका हिमाचली धाम में लगभग आधा दर्जन से ज्यादा व्यंजनों की हिमाचली धाम (भंडारा) शाम आठ बजे से ही शुरू हो गया था । विक्रांत शर्मा व अश्वनी शर्मा ने कहा कि ट्रस्ट रजि का अपना उद्देश्य भी है कि हिमाचल प्रदेश के हिमाचली संस्कृति व लोकगीत, उभरते लोकगायकों को प्रमोट करना तथा हिमाचली विशेष पेड़ो के पत्ते वाली पत्तल का प्रयोग तथा हिमाचली बर्तनों में ही तैयार करना । ताकि स्वास्थ्य और पर्यावरण के साथ खिलवाड़ करते प्लास्टिक डिस्पोजल की बजाय हिमाचली विशेष पेड़ के बड़े बड़े पतों वाली पतल का प्रयोग किया और आधा दर्जन धाम में जयाकों को पेड़ पतों की पतलों में परोसी गई प्रसादी को हाथों से खाया गया ।
ट्रस्ट के मीडिया सलाहकार राजेश मलकानिया, अदम्य शर्मा व हरीश शर्मा ने कहा कि
ट्राई सिटी में हिमाचली धाम और हिमाचली लोकगीत, भजन ,भेंटें व गाने वाले पहाड़ी गायकों की हर साल बाबा बालक नाथ पौणाहारी जी महाराज के भगतों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इसके अलावा इस उत्सव में साधू समाज से नाथ समाज के अध्यक्ष महंत बुद्ध नाथ जी अपनी साधु-समाज टीम के साथ, ओर जीरकपुर से जीत बाबा जी , लक्ष्मण बाबा के अलावा शहर के नामी-गिरामी राजनीतिक हस्तियों में सीएम राजनीतिक सलाहकार तरुण भंडारी, राकेश जगोता, एमसी सोनिया सूद ,ऊमेश सूद, जय कौशिक, ट्राईसिटी प्रेस क्लब के संयोजक वरिष्ट पत्रकार केसी मलकानिया, धार्मिक समाजसेवी पं आरके शर्मा के अलावा
रणसिंह ठाकुर जी, बृजमोहन शर्मा जी, डोगरा जी, अजय बंटीं, बलबीर जी, अमित गोयल जी, विनोद शर्मा , आर आर कौशल जी, प्रवीण बाली जी, पवन धीमान जी, विनोद जिंदल जी, राकेश जी, जे‌ई साहिल जी, दिनेश शर्मा जी, अवतार सैणी जी, सतीश शर्मा जी, केसी मलकानिया जी , नेगी जी, अष्ट जी, विनोद ढकौली, कमल शर्मा, अमित गोयल, अवतार सैणी के अलावा हिमाचली समाज के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *