चंडीगढ़ में हुआ मिस्टर, मिस और मिसेज हिमाचल सौंदर्य प्रतियोगिता का सफल आयोजन।

चंडीगढ़, ( मीडिया जंक्शन-) – चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में मुबारकां इवेंट्स एवं एंटरटेनमेंट द्वारा मिस्टर, मिस और मिसेज हिमाचल सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में हिमाचल प्रदेश से 70 के करीब प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इस आयोजन के निर्देशक अमरशिखा वर्मा रहे। इसके साथ ही इस आयोजन में हरियाणा, पंजाब व हिमाचल से मशहूर मॉडल व अभिनेताओं ने शिरकत की। इस आयोजन की शुरुआत दीप प्रज्वल्लित कर गणेश वंदना के साथ की गयी। इस आयोजन में बतौर निर्णायक सदस्य शिवी महाजन, जसजोत गिल , मोनिका शर्मा, संजीव सोनी, जसविंदर चीमा, डॉ. डिंपल चौहान, प्रिंस बेनीवाल ने शिरकत की, साथ ही गुरप्रीत सिंह (बीएचएस), सुमेर सिंह, सोनू सिंह, नितेश सूद सहयोगी रहे।
इसके साथ ही इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि राकेश कुमार व मीरा शर्मा, एमडी डिफेंस रियल्टी ग्रुप और नीलम पहुंचे। आयोजन में मंच का संचालन दीपमाला जैन द्वारा किया गया साथ ही आयोजन की रूपरेखा प्रसिद्ध मॉडल, अभिनेत्री व कोरियोग्राफर सोनाली शर्मा, जग्गी औलख ने तैयार की। आयोजन में बतौर मीडिया पार्टनर विजेश शर्मा और पंकज पठानी ने शिरकत की।

इस आयोजन में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू की रहने वाली इशिता ठाकुर को हिमाचल गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इसके अलावा सौंदर्य प्रतियोगिता में मिस मानसी, मिसेज रेखा सकलानी व मिस्टर समीर खान ने विजेता ट्राफी पर कब्जा कर बाजी मारी , प्रथम उपविजेता मिस राधिका शर्मा , मिसेज वर्षा शर्मा, मिस्टर सौरव शर्मा, दूसरे उपविजेता मिस काजल ठाकुर, मिसेज रीना ठाकुर, मिस्टर मनीष रुद्रा, तीसरे उपविजेता मिस नेहा भारद्वाज, मिसेज शिवानी, मिस्टर अजय कुमार, चौथे उपविजेता मिस अंजुषा, मिसेज मधुबाला राणा, मिस्टर छवि ठाकुर, पांचवें उपविजेता मिस जानवी, मिसेज कांचल कौंडल, मिस्टर अविनाश राणा को मिला। सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और मुकुट देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही इस आयोजन में काफी दूर दूर से दर्शक भी पहुंचने और उन्होंने इस आयोजन की सफलता पर अमर वर्मा को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *