*राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन आजाद ने पंचकूला में किया ऑल इंडिया हिंदू शिवसेना संगठन का विस्तार पदाधिकारीयों की नियुक्ति*

पंचकूला मीडिया जंक्शन- (चेतन शर्मा/संदीप सैनी) ऑल इंडिया हिंदू शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन आजाद ने पंचकूला में सेक्टर 20 में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बड़े ही जोशीले अंदाज में हिंदुत्व का अलख जगाया और सभी हिंदुओं को जातिवाद छोड़ इकट्ठे रहने का संदेश दिया उन्होंने कहा जातिवाद के कारण हिंदू बंट गया और जिसके कारण एक विशेष समुदाय के लोग हिंदुओं को डराने व धमकाने जैसे कार्य करने में लगे हैं परंतु अब ऑल इंडिया हिंदू शिवसेना ने यह बीड़ा उठाया है कि वह सभी हिंदुओं को एकजुट कर एक सशक्त हिंदू राष्ट्र की स्थापना करेंगे। उन्होंने पार्टी के संस्थापक रमेश कुमार कुकू की विचारधारा पर चलने का कार्य किया और हिंदुओं को सशक्त कर सत्य के मार्ग पर चलने और समाज की सेवा करने का संकल्प दोहराया। समारोह की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार गोयल ने की इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य गर्व से कहो कि हम हिंदू हैं कि उद्घोष के साथ समाज में एकता और भाईचारे को बढ़ावा देना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे जन-जन तक संगठन की विचारधारा को पहुँचाएँ।
​बैठक में उपस्थित मुख्य पदाधिकारी:
​अनिल ‘काका जी’ (प्रदेश उपाध्यक्ष, हरियाणा)
​जीवन गर्ग (प्रदेश महासचिव, हरियाणा)
​अशोक शर्मा (जिला अध्यक्ष, पंचकूला)
​विनीत तायल (जिला उपाध्यक्ष, पंचकूला)
​बैठक के दौरान जिला स्तर पर संगठन की मजबूती हेतु चर्चा की गई। अशोक शर्मा (जिला अध्यक्ष) ने पंचकूला जिले में संगठन की आगामी गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की। प्रदेश महासचिव जीवन गर्ग ने संगठन की कार्यप्रणाली और आगामी सदस्यता अभियान के बारे में जानकारी साझा की।
​अंत में, सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में “हिन्दुत्व और सत्य” के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *