“”कौन बनेगा ज्ञानरत्न”” पुस्तक का ऐतिहासिक ,भव्य, अविस्मरणीय लोकार्पण।

पंचकूला मीडिया जंक्शन- (विक्रांत/चेतन शर्मा):-श्री ओमप्रकाश जी धनखड़ (राष्ट्रीय सचिव भाजपा) मुख्य अतिथि के शुभ कर कमलो द्वारा एक बहुत बड़े खचाखच भरे हॉल में क्षेत्र के वरिष्ठ साहित्यकारों, सम्मानित लेखक, समाजसेवी, एनजीओ, सशक्त नारी शक्ति, राजनेताओं, हरियाणा और समस्त भारत से मीडिया संगठन,  मीडिया संघ काफी बडी संख्या मे आदरणीय पत्रकार व मीडिया के साथी 10 प्रदेशों  के श्रेष्ठजन बने ऐतिहासिक पलों के साक्षी।
कुलभूषण गोयल मेयर पंचकूला ने कार्यक्रम में पहुंचकर पुस्तक के लेखक, समस्त श्रीराम परिवार सहित हाल में बैठे सभी महानुभावों का अभिनंदन करते हुए कहा की यह पुस्तक सनातन धर्म के लिए बहुत उपयोगी  होगी।
ज्ञानचंद गुप्ता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यक्रम में पहुंचकर सभी  उपस्थित जनों का स्वागत धन्यवाद करते हुए समाचार क्यारी मीडिया समूह को बहुत ही जुझारू, निष्पक्ष निडर व निर्भीक पत्रकारिता के साथ  बहुत बड़े-बड़े सफल  आयोजन करने की प्रशंसा करते हुए कहा की “”कौन बनेगा ज्ञानरत्न”” पुस्तक ऐतिहासिक है, श्रेष्ठ भारत निर्माण करने में मील का पत्थर साबित होगी।

विक्रम देशवाल ने बताया यह पुस्तक भारत के भविष्य बच्चों ,युवाओं को सनातन का महत्व व कीमत समझाने के उद्देश्य से  लिखी गई है, जैसे वृद्ध आश्रम बढ़ रहे हैं रिश्तो की गरिमा समाप्त हो रही है यह पुस्तक बहुत उपयोगी रहेगी ।एक क्विज प्रतियोगिता होगी जिसके माध्यम से पुस्तक को हर घर तक पहुंचाने के लिए एक वित्तीय स्कीम लागू होगी जिसमें करोड़ों रुपए जीतने का अवसर मिलेगा ,जो 15 फरवरी 2026 को जारी किया जाएगा।

राजेश जून विधायक बहादुरगढ़ ने ” कौन बनेगा ज्ञानरत्न ” पुस्तक के लेखकों और समस्त श्री राम परिवार की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा की निस्संद  ऐसी  पुस्तक कौन लिखता है ,आजकल तो  फिल्मी ,रोमांस, पाश्चात्य सभ्यता संस्कृति से प्रभावित पुस्तक ही अधिकतर लेखक लिखते हैं, यह पहली पुस्तक है जो संस्कृति को जीवंत करने के लिए लिखी गई है, यह पुस्तक सभी के लिए वरदान साबित होगी।

कार्यक्रम की प्रमुख झलकियां,,,
सुबह सवेरे धुंध के मौसम में भयानक ठंड के बीच दूर दराज के क्षेत्र से लोगों का आना प्रारंभ हो गया था

<span;><span;>* खचाखच भरा हाॅल  बार-बार भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय हिंद, जय श्री राम के नारों से  गूंज उठा। * आगंतुकों के स्वागत के लिए रेड कारपेट सहित भव्य डेकोरेशन के साथ  बहुत ही अनुशासित कार्यक्रम आयोजित हुआ।

<span;><span;>* 1000 के आसपास लोगों ने शुद्ध देसी घी से निर्मित दोपहर के भोजन का प्रसाद चखा व भूरि- भूरि प्रशंसा की।

<span;><span;>* 21 दिसंबर को पंचकूला शहर में बहुत बड़े-बड़े सरकारी आयोजन समारोह के एवं मुख्यमंत्री के सरकारी आयोजन के बावजूद भी खचाखच भरे हाल में कुर्सियां पूरी तरह भरने के बाद भी जनसमूह घंटो तक खड़ा रहा।

<span;><span;>* सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक इतने लंबे समय तक चले कार्यक्रम में किसी भी समय हॉल खाली नहीं रहा।

<span;><span;>*

समाचार क्यारी मीडिया समूह के मुख्य संपादक राजेश कुमार जी  ने 60 साल से ऊपर सभी मातृशक्ति और बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया सभी को भेंट स्वरूप सम्मान पत्र व गर्म लोई के साथ सम्मानित किया।
छोटी बच्चियों द्वारा गिद्दा सांस्कृतिक कार्यक्रम की बेहतरीन प्रस्तुति से हाल में तालियां बजती रही सभी ने बच्चियों के इस प्रदर्शन को जमकर सराहा समाचार क्यारी मीडिया समूह संपादक आदरणीय राजेश कुमार जी ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए बच्चियों को 5100 रूपये  की नगद राशि देकर उनकी हौसला अफजाई की।

कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर बाहर से आने वाले पत्रकारों मीडिया कर्मियों के ठहरने व भोजन व्यवस्था की जमकर सराहना हुई।

24 दिसंबर को गृहमंत्री अमित शाह के   दौरे की व्यस्तताओं के बीच कोई भी सरकारी स्थान न मिलने के कारण निजी होटलो व फ्लैटो  में पत्रकारों के ठहरने की व्यवस्था की गई।

20 साल से लेकर 95 साल तक के लोगों ने खुशी-खुशी इस कार्यक्रम में भाग लिया।
ठंढ के इस मौसम में  प्रदेश भर से और दूर-दूर से आई मातृशक्ति , नारी शक्ति को नमन है उनके धैर्य को , कई घंटो तक बैठकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया, सशक्त नारी शक्ति को उनके उत्कृष्ट सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश उत्तराखंड के मीडिया कर्मी कार्यक्रम को देखकर बहुत खुश हुए आनंदित हुए और आने वाले समय में अपनी समस्याओं के समाधान की उम्मीद लेकर गए।
कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों को तिलक लगाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया , महिलाओं ने महिलाओं को और पुरुषों ने पुरुषों को सम्मानित किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ शुद्ध देसी घी से निर्मित चाय नाश्ते व दोपहर के भोजन का सभी ने भरपूर आनंद लिया।

समझ में आई विशिष्ट जनों को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया ।

सीनियर सिटीजनस  द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना  को लोगों ने खूब सराहा।

कार्यक्रम में निम्नलिखित लोगों ने हिस्सा लिया,,,,
ओमप्रकाश जी  धनखड़ ( राष्ट्रीय सचिव भाजपा) ,  ज्ञानचंद गुप्ता (पूर्व स्पीकर हरियाणा विधानसभा ),  कुलभूषण गोयल (मेयर पंचकूला ),
राजेश जून (विधायक बहादुरगढ़),   विक्रम सिंह देसवाल ,फाउंडर डायरेक्टर डी मीडिया, श्रीपाल रेढू एस आर गुरु, श्री राम परिवार लेखक,,, श्री पवन कुमार गहल्याण श्री राम परिवार सह लेखक ,,अंशु राणा को-फाउंडर (डी मीडिया), देश के शीर्ष मीडिया संस्थान वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ़ इंडिया ,नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट, मीडिया कौंसिल ऑफ़ जर्नलिस्ट, चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन, हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट फाउंडेशन, पत्रकार एकता मंच, मीडिया जर्नलिस्ट, चंडीगढ़ सीनियर सिटीजन एसोसिएशन चंडीगढ़, सीनियर सिटीजन काउंसिल पंचकूला, दिल्ली पत्रकार संघ, वरिष्ठ पत्रकार पी पी वर्मा, रंजीता मेहता , पार्षद सोनिया सूद, भाजपा जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद , सीवी गोयल , पार्षद रितु गोयल, राजीव गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष अग्रवंश हरियाणा ,यश गर्ग, एमपी शर्मा पूर्व अध्यक्ष जागृत ब्राह्मण सभा पंचकूला, विकास कौशिक कन्वीनर जागृत ब्राह्मण सभा पंचकूला, दिनेश कुमार वरिष्ठ जनसंचार अधिकारी हरियाणा विधानसभा, सूबेदार श्री भगवान गुलिया, नरेश कुमार शर्मा, नरेश जैमिनी , मोहित गुलिया, खुशवंत राजस्थान, मनोज राठी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, शांति गौतम हिमाचल, मीनाक्षी, चहल हिमाचल प्रदेश, चाहत ठाकुर शिमला हिमाचल प्रदेश, सुधा बत्रा  पानीपत और टीम , डॉक्टर ममता सूद कुरुक्षेत्र और टीम,

इंदु शर्मा, जिज्ञासु शर्मा करनाल, मंजू चंदेल और टीम, सुनीता गर्ग और टीम, अनीता गुर्जर और टीम, शारदा कठपालिया और टीम, पुष्पा सिग्रोहा, सविता गर्ग साबी , कुसुम धीमान, बेनू राव, रमन शर्मा, कुलभूषण शर्मा, शोभा शर्मा, उमा सोनक, रचना शर्मा, पूनम आर्य, रंजना चौहान और ग्रुप, राजेश कुमारी और ग्रुप ,नीलम त्रिखा, उषा गर्ग, किरण सेतिया, हेमलता शर्मा,
इंदू गर्ग, दर्शना ,  शीतल, सेनू वालिया, डाक्टर ममता कालडा,
एम सी  सेठी, रविंद्र शर्मा ,करतार सिंह इलाहाबादी, सुभाष चंद्र अग्रवाल, ओपी कटारिया, वी के जुनेजा विने गोयल,वी बी  महाजन, सतीश  मेहता, वीरेंद्र गर्ग
सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *