चंडीगढ़ (मीडिया जंक्शन):- कराफैड की मिटिंग में चंडीगढ़ सैक्टर 21 कम्युनिटी सैंटर में हुई ।जिसमें मनीमाजरा ईडब्ल्यूएस रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से चैयरमैन सुभाष धीमान, प्रधान श्याम सुंदर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजबीर सिंह भारतीय, महासचिव शक्ति श्रीवास्तव विशेषतौर पर उपस्थित रहे। इस मौके पर कराफैड के चैयरमैन हितेश पुरी ने मनीमाजरा ईडब्ल्यूएस रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के चैयरमैन सुभाष धीमान को विशेषतौर पर जोन-2 का सेक्रेटरी बनाया। इस पर सुभाष धीमान ने चैयरमैन हितेश पुरी और पूरी कराफैड टीम का धन्यवाद किया। आज इसी क्रम में नोमिनेटिड पार्षद ने सुभाष धीमान चेयरमैन अब कराफैड जोन-2 के सचिव को और उनकी पूरी टीम को सम्मानित करने के लिए बुलाया तथा सुभाष धीमान को जोन-2 का सेक्रेटरी बनाने पर सिरोपा भेंटकर के व मिठाई खिलाकर विशेषतौर पर सम्मानित किया। सुभाष धीमान ने मनोनीत पार्षद गीता चौहान का दिल से धन्यवाद व आभार जताया।
इसके अलावा हिंद संग्राम परिषद् रजि ट्राईसिटी तथा सिद्ध जोगी सेवा चैरीटेबल ट्रस्ट रजि ट्राईसिटी ने भी सुभाष धीमान जी को बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं दीं।
कराफैड जोन-2 के सचिव बने सुभाष धीमान। मनोनीत पार्षद गीता चौहान ने पटका पहनाकर किया स्वागत*
