लोहड़ी 2026: अ-रिद्धम ऑफ डांस का यादगार समारोह!

मोहाली (मीडिया जंक्शन-/ विक्रांत/दीपक):- मोहाली स्तिथ अरिस्ता होटल (सनी एन्क्लेव) में अ-रिद्धम ऑफ डांस ने भव्य लोहड़ी का आयोजन किया! अमृतसर, खरड़, मोहाली, जीरकपुर व चंडीगढ़ से मेहमान आए।
वी.आई.पी गेस्ट के तौर पर सविता मैम व मशहूर समाजसेवी सोनू सेठी ने शिरकत की। मौके पर सोनू सेठी ने कहा की वंदना मैडम के प्रोग्राम हमेशा बहुत ही अच्छे होते है और इस बार भी उन्होंने बहुत यादगार कार्यक्रम आयोजित किया है, सविता मैडम ने कहा कि उन्होंने बहुत प्रोग्राम अटेंड किये है लेकिन यह शायद ट्राईसिटी का सबसे यादगार लोहड़ी का प्रोग्राम है।इस शानदार यादगार कार्यक्रम को स्पॉन्सर किया फॉरेवर फुटवेयर ऒर हरदेव आर्ट्स ने। कार्यक्रम में रंगारंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी जिसमें हर्षिता (विजेता) सतविंदर (फस्ट रनर-अप) सोनिया (सेकंड रनर-अप) रहीं। इसके अतिरिक्त 5 आइकोनिक अवार्ड, 3 इंस्पिरेशनल वूमेन अवार्ड दिए गए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने रैंप वॉक, डीजे मस्ती, ढोली की बोलियों पर गिद्दा-भंगड़ा किया। शरणदीप सिंगर ने समां बांधा साथ ही अपनी आवाज और संगीत से लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। वंदना ने विशेषरूप से धन्यवाद किया काम्या शर्मा व नेहा का उन्होंने जो सपोर्ट किया, वह अभूतपूर्व है।
कार्यक्रम में आए हुए सभी मेहमानों व बच्चों ने भरपूर आनंद उठाया। सभी ने वंदना मैम को सफल आयोजन पर बधाइयां देते हुए, आगे भी ऐसे शो करने का आग्रह किया। वंदना पाठक ने फॉरेवर फुटवेयर, हरदेव आर्ट्स, सोनू सेठी, सविता मैम, कुलवंत गिल तथा तजिन्दर मैडम को तथा आए हुए सभी मेहमानों को धन्यवाद देते हुए कहा इन लोगों की सहयोग के कारण हुई यह कार्यक्रम सफल हो पाया है, साथ ही भविष्य में साथ देने का अनुरोध करते हुए लोहड़ी के पावन पर्व पर सबको बधाइयां दी।

गौरतलब है कि कई लोगों ने इसे “ट्राईसिटी की सबसे यादगार लोहड़ी!” कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *