पंचकूला, ( मीडिया जंक्शन-/ विक्रांत/ त्रिवेदी )– भारत माता की जीवन रेखा पतित पावनी माँ गंगा एवं प्रतिज्ञा के प्रतिरूप गंगापुत्र भीष्म पितामह को साक्षी मानकर प्रतिज्ञा ली गई कि
माँ गंगा एवं समस्त पावन नदियां तथा तालाब आदि सहित सभी जल तीर्थों की अविरलता और निर्मलता के लिए पूर्ण मनोयोग से अपनी पूरी शक्ति और बुद्धि से कार्य करूँगा और अन्य लोगों को भी इस कार्य के लिए प्रेरित करूँगा और इसी के साथ माँ गंगा की जय के उद्घोष के साथ मंगलवार को पंचकूला सेक्टर 8 मुख्य डाक खाना के समीप वट वृक्ष के तले माघ मास के दूसरे मंगलवार को ॐ श्री पंचमुखी हनुमान बाबा जी के नाम से दूसरे भंडारे का शुभारम्भ गंगा समग्र के प्रांतीय पदाधिकारी गिरीश चतुर्वेदी के मुख्य आतिथ्य में गंगा समग्र के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित विशिष्ठ समाजसेविका रचना राय के कर कमलों से पांच कन्याओं को भंडारे का पुण्य प्रसाद ग्रहण करवाकर किया गया! इस शुभ अवसर पर उपस्थित सैकड़ों भक्तजन उक्त निर्मल जल संरक्षण का हाथ सीधा रख कर प्रतिकात्मक रूप से प्रण लेते हुए भंडारे का प्रसाद पूरी निष्ठा व श्रद्धा के साथ ग्रहण करते हुए पुण्य का भागी बने! इस पावन अवसर पर उक्त ॐ श्री पंचमुखी हनुमान जी दादा के प्रति अटूट श्रद्धा भक्ति रखने वाले आम भक्तजन,स्थानीय वेंडर जोन के दुकानदार, बूथ व शो रुमों के व्यापारी आदि गणमान्य भक्त जन उपस्थित हुए।
इस शुभ अवसर पर समस्त भक्तजनों को कैलेंडर वर्ष पर लोहड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल व बिहू आदि पावन की शुभकामनायें भी दी गई!
.
