चंडीगढ़ (मीडिया जंक्शन/सुरेंद्र नेगी):- 5 सिगनल बटालियन, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल परिसर, हैल्लोमाजरा, चण्डीगढ़ में नवरात्रि का पर्व बड़े उत्साह एवं धूमधाम से मनाया गया। नवरात्र के शुभारंभ पर श्री दिनेश उनियाल, महानिरीक्षक पश्चिमोत्तर सेक्टर एवं श्री विशाल कंडवाल, कमाण्डेंट, 5 सिगनल बटालियन, हैल्लोमाजरा, चड़ीगढ़ एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में नवरात्रि के प्रथम दिवस पर 5 सिगनल बटालियन के सांस्कृतिक मंडपम में विधिवत् रूप से पूजा/हवन किया गया एवं कलश स्थापना की गई। नवरात्र के दौरान माँ दुर्गा की भव्य मूर्ति की स्थापना की गई एवं नवरात्र के दौरान पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान डांडिया का भी आयोजन किया गया। पूजास्थल पर रामचरित मानस अखण्ड पाठ का आयोजन किया गया जिसकी पूर्णाहूति पर हवन एवं कन्या पूजन के उपरांत विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कैम्पस में निवासरत् अधिकारियों / कर्मचारियों व उनके परिवारजनों ने भाग लिया तथा पूजा अर्जना की गयी ।
तत्पश्चात् दशहरा पर्व के अवसर पर 5 सिगनल बटालियन के कैम्पस में भव्य मेले का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ श्री विशाल कंडवाल, कमाण्डेंट, 5 सिगनल बटालियन द्वारा किया गया। मेले में तरह-तरह के व्यंजनों एवं बच्चों के खेल-कूद से संबंधित दुकानें सजाई गई जिसका कैम्पवासियों ने आनंद लिया। इसके साथ ही परंपरा के अनुसार बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर जय श्री राम के उदघोष के साथ मुख्य अतिथि महोदय द्वारा रावण, कुंभकर्ण व मेघनाथ के पुतलो का दहन किया गया। इस उपलक्ष्य पर मुख्य अतिथि द्वारा सभी को नवरात्रि एवं दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं दी और अपने अंदर की बुराइयों को दूर करने और नई जिंदगी की शुरूआत करने का संदेश दिया।
5 सिगनल बटालियन, CRPF हैल्लोमाजरा, चण्डीगढ़ कैम्प परिसर में बड़े हर्ष उत्साह के साथ मनाया गया नवरात्रि एवं दशहरा पर्व
